घटना के समय बस में लगभग 15 यात्री सवार थे। जैसे ही बस में धुआं भरना शुरू हुआ, ड्राइवर और अन्य स्टाफ ने तुरंत यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। सभी यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।
सभी यात्री सुरक्षित, जल गया सामान
हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यात्रियों का सारा सामान बस के साथ जलकर राख हो गया। यात्रियों ने बताया कि कुछ ही पलों में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और किसी को कुछ भी निकालने का मौका नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। डीजल टैंक लीकेज बना कारण
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क किनारे मौजूद एक गुमटी की दुकान भी चपेट में आ गई और उसमें भी आग लग गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह डीजल टैंक में रिसाव मानी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रैवेल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है।