scriptजशपुर को सड़क विकास की सौगात, 41.81 करोड़ की लागत से बनेंगी 12 ग्रामीण सड़कें | Jashpur gets the gift of road development | Patrika News
जशपुर नगर

जशपुर को सड़क विकास की सौगात, 41.81 करोड़ की लागत से बनेंगी 12 ग्रामीण सड़कें

CG News: जशपुरनगर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की रफ़्तार लगातार तेज हो रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के अंतर्गत जशपुर जिले को बड़ी सौगात मिली है।

जशपुर नगरJul 30, 2025 / 02:47 pm

Shradha Jaiswal

जशपुर को सड़क विकास की सौगात, 41.81 करोड़ की लागत से बनेंगी 12 ग्रामीण सड़कें(photo-patrika)

जशपुर को सड़क विकास की सौगात, 41.81 करोड़ की लागत से बनेंगी 12 ग्रामीण सड़कें(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की रफ़्तार लगातार तेज हो रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के अंतर्गत जशपुर जिले को बड़ी सौगात मिली है। जिले के 12 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण और उन्नयन के लिए कुल 41 करोड़ 81 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सड़कों के निर्माण से ग्रामीण संपर्क मार्ग सुदृढ़ होंगे और आवागमन सुगम बनेगा।

CG News: जशपुर को सड़क विकास की सौगात

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत जिले के मसरी घाट से झरन मार्ग 1 करोड़ 33 लाख 44 हजार,साहीलता से पुराइनबंध पहुंच मार्ग 2 करोड़ 89 लाख 98 हजार, अटल चौक घुमरा से ओडिशा सीमांत किलकिला मार्ग 2 करोड़ 1 लाख 97 हजार, मुख्य मार्ग कुंजारा बोराटोंगरी से डोंगाअबा पहुंच मार्ग 2 करोड़ 74 लाख 97 हजार, एनएच-43 मुय मार्ग से बोडाटोंगरी पहुंच मार्ग 1 करोड़ 18 लाख 48 हजार, जामपानी से बरपानी पहुंच मार्ग 3 करोड़ 21 लाख 93 हजार, मकरीबंधा से भलमंडा (झारखंड सीमा) मार्ग 3 करोड़ 46 लाख 78 हजार।
कड़ेलकछार से जुनाडीह मोहल्ला तक का मार्ग 1 करोड़ 69 लाख 17 हजार, पोटकोसेमर सजापानी केंदपानी से कार्रदंड दुलदुला पहुंच मार्ग 5 करोड़ 83 लाख 81 हजार, लोरोदफा से गढ़ारामबंद होते हुए जामपानी तक का मार्ग 5 करोड़ 48 लाख 48 हजार, छेरडांड से टुकुटोली पहुंच मार्ग 5 करोड़ 48 लाख 2 हजार, ठूठीअंबा से कादोपानी (झारखंड सीमा) तक पहुंच मार्ग 5 करोड़ 95 लाख 62 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रतार बढ़ेगी, बल्कि किसान, व्यापारी, छात्र और आम नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

क्षेत्र के लोगों ने जताया सीएम का आभार

यह स्वीकृति प्रदेश सरकार की ग्रामोन्मुखी विकास नीति का प्रमाण है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिला तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सहित सभी क्षेत्रों में कार्य योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, जिससे जिले का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो रहा है। जिले वासियों ने इस महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने पर मुयमंत्री साय के प्रति आभार जताया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / जशपुर को सड़क विकास की सौगात, 41.81 करोड़ की लागत से बनेंगी 12 ग्रामीण सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो