scriptCG News: खनिज विभाग की छापेमारी, अवैध रेत खनन में 3 जेसीबी और हाईवा जब्त… | Mineral department raids, illegal sand mining | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: खनिज विभाग की छापेमारी, अवैध रेत खनन में 3 जेसीबी और हाईवा जब्त…

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के अवैध रेत घाटों में खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी की है।

जांजगीर चंपाAug 06, 2025 / 04:55 pm

Shradha Jaiswal

अवैध रेत खनन में 3 जेसीबी और हाईवा जब्त(photo-patrika)

अवैध रेत खनन में 3 जेसीबी और हाईवा जब्त(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के अवैध रेत घाटों में खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान जिले के ग्राम भादा, नवापारा, केवा तथा बहनीडीह क्षेत्र में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण करने वाले वाहनों व स्थानों का औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की गई।

CG News: 3 जेसीबी एवं 1 हाईवा किया जब्त

पत्रिका ने 5 अगस्त 2025 के अंक में ‘बहनीडीह क्षेत्र में रेत माफियाओं का डंका,क्षेत्र में 10 से अधिक अवैध रेत घाट आबाद’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर छपने के बाद खनिज विभाग की टीम नींद से जागी और मंगलवार की सुबह ही मैदानी इलाकों में छापेमारी के लिए निकली। इस दौरान ग्राम नवापारा स्थित हसदेव नदी से 3 जेसीबी द्वारा खनिज रेत का उत्खनन करते पाए जाने पर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर जब्त कर कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर में रखा गया है।
इसके अतिरिक्त एक हाईवा को खनिज रेत की परिवहन अनुमति क्षमता से अधिक खनिज रेत मात्रा का परिवहन किए जाने पर जब्त किया गया है। जब्त वाहनों, वाहन मालिकों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर प्रभावी नियंतत्रण के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा समय-समय पर आकस्मिक जांच की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: खनिज विभाग की छापेमारी, अवैध रेत खनन में 3 जेसीबी और हाईवा जब्त…

ट्रेंडिंग वीडियो