scriptjammu kashmir : बीएसएफ, सीआरपीएफ ने श्रीनगर में निकाली साइकिल रैली | Patrika News
जम्मू

jammu kashmir : बीएसएफ, सीआरपीएफ ने श्रीनगर में निकाली साइकिल रैली

jammu kashmir : खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल के अंतर्गत रविवार को श्रीनगर में साइकिल रैलियां आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीनगर बीएसएफ के डीआइजी रघुबीर सिंह ने श्रीनगर के निशात गार्डन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 200 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया जो डल झील से होते हुए बॉटनिकल गार्डन में समाप्त हुई। डीआइजी बीएसएफ ने रैली को उन बहादुर सैनिकों को समर्पित किया जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

जम्मूJul 27, 2025 / 06:05 pm

Deendayal Koli

jammu  kashmir
1/4
jammu kashmir : श्रीनगर सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने लाल चौक से शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर तक साइकिल रैली निकाली जबकि सीमा सुरक्षा बल कश्मीर फ्रंटियर ने निशात गार्डन से एक मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया।
jammu  kashmir
2/4
jammu kashmir : खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल और विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग की ओर से बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के सहयोग से संयुक्त रूप से एक मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
jammu  kashmir
3/4
jammu kashmir : कार्यक्रम में गणमान्य लोगों, स्थानीय युवाओं, नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
jammu  kashmir
4/4
साइकिल चालक तिरंगा लेकर चल रहे थे और रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय निवासियों ने उनका गर्मजोशी और देशभक्ति के साथ स्वागत किया। आयोजन ने सभी प्रतिभागियों में उत्साह, राष्ट्रीय गौरव और एकता की गहरी भावना को बढ़ावा दिया।

Hindi News / Photo Gallery / Jammu / jammu kashmir : बीएसएफ, सीआरपीएफ ने श्रीनगर में निकाली साइकिल रैली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.