पेपर लीक प्रकरण में वांछित होने, राजकीय आदेश की अवहेलना करने, राजकीय सेवा से स्वैच्छिक अनुपस्थित रहने व आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर गंभीर दुराचरण के चलते जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने इनकी प्रथम नियुक्ति तिथि 11 सितम्बर 2013 से इनकी सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए।
वहीं, विभिन्न परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक प्रकरणों में आरोपी सुनीलकुमार बेनीवाल पुत्र धीमाराम विश्नोई, निवासी हालीवाव पोस्ट विरावा सांचौर हाल निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाटों का गोलिया विरावा को राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2012, कनिष्ट लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में ब्लूटूथ डिवाइस द्वारा नकल करने, पेपर आउट करने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर प्रथम नियुक्ति तिथि 19 नवम्बर 2012 से सेवा समाप्त की गई।
इसी तरह अरविंद कुमार पुत्र जेठाराम विश्नोई निवासी डीगांव पुलिस थाना करड़ा हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवला नाडी वालेरा , पंचायत समिति सायला ने 25 मार्च 2023 को तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2022 में लेवल प्रथम में अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयन करवाने पर एसओजी की ओर से गिरफ्तार करने पर निलंबित किया गया था। आरोप प्रमाणित होना पाए जाने के बाद इनकी प्रथम नियुक्ति तिथि 30 सितम्बर 2023 से इनकी सेवा समाप्त की गई।
इसी तरह राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक हिन्दी स्कूली शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 में अपनी बहन कमला के लिए एमए हिन्दी की फर्जी डिग्री उपलब्ध करवाने में संलिप्तता पाए जाने पर एसओजी में प्रकरण दर्ज होने व अनुसंधान में आरोप प्रमाणित होने पर दलपतसिंह पुत्र भारमल विश्नोई, निवासी वाडा भाडवी हाल निलंबित अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांदाजी का धोरा वाडा भाडवी को सेवा की प्रथम नियुक्ति तिथि 20 जुलाई 2019 से सेवा समाप्त की गई।
वहीं, सांचौर के सरनाऊ निवासी राजीव विश्नोई पुत्र भगवानाराम हाल निलंबित अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालडी देवड़ान के राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक व नकल गिरोह के साथ मिलकर सहयोगियों के साथ पेपर को सॉल्व करने व विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरणों व पेपर सॉल्व करवाने के संलिप्तता पाई गई थी। अनुसंधान में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर राजीव विश्नोई को प्रथम नियुक्ति तिथि 24 दिसम्बर 2018 से सेवा से विमुक्त किया गया।
इनका कहना..
विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल प्रकरणों, डमी अभ्यर्थी बैठाने, फर्जी डिग्री व अन्य कूटरचित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के अलग-अलग मामलों में संलिप्तता पाए जाने व अनुसंधान में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर प्रारंभिक शिक्षा के पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है। –
मुनेश कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा, जालोर