उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम. डी. सोनी ने बताया कि 17 मई से 16 जून तक चलने वाले अभियान के तहत जिले के सभी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले 10 जिलों को केंद्र सरकार और 5 जिलों को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जागरूकता रैली, वॉल पेंटिंग, बस स्टैंड पर स्वास्थ्य शिविर, सेमिनार, नारा लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कैम्प, वेबिनार और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर एनसीडी क्लिनिक इन गतिविधियों का संचालन करेंगे।