scriptतनाव थमा, लौट आई जैसलमेर की रफ्तार, बाजारों में रौनक, विवाह-खरीदारी से चहल-पहल | Patrika News
जैसलमेर

तनाव थमा, लौट आई जैसलमेर की रफ्तार, बाजारों में रौनक, विवाह-खरीदारी से चहल-पहल

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते दिनों बना तनाव अब धीरे-धीरे थम चुका है और जैसलमेर सहित पूरे जिले में जनजीवन मंगलवार को पूरी तरह पटरी पर लौट आया।

जैसलमेरMay 13, 2025 / 09:13 pm

Deepak Vyas

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते दिनों बना तनाव अब धीरे-धीरे थम चुका है और जैसलमेर सहित पूरे जिले में जनजीवन मंगलवार को पूरी तरह पटरी पर लौट आया। इससे पूर्व सोमवार को भले ही बाजार खुले, पर माहौल में संशय था, लेकिन मंगलवार सुबह उम्मीदों के अनुरूप रही। जैसे ही सूरज निकला, शहर के बाजार तय समय पर खुल गए और सडक़ों पर आम दिनों जैसी चहल-पहल देखने को मिली। शहर के गोपा चौक, हनुमान चौराहा, गांधी चौक, गड़ीसर मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड, स्वर्णनगरी चौराहा, सम रोड और सदर बाजार जैसे इलाकों में रफ्तार लौट आई। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी, खासकर विवाह-समारोहों के लिए खरीदारी करने वाले लोगों का उत्साह नजर आया। ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग बसों और निजी वाहनों से शहर पहुंचे। कई दिनों से बंद पड़ी गतिविधियों ने एक बार फिर गति पकड़ी।
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी पहले जैसी हो गई है। ट्रेनें और रोडवेज बसें अब सामान्य रूप से चल रही हैं, जिससे आवागमन आसान हुआ है। गांवों में भी दुकानें खुली रहीं और लोगों ने अपने अधूरे काम पूरे करने शुरू कर दिए। निजी वाहनों की आवाजाही बढऩे से सडक़ों पर रौनक लौट आई है।

विद्यालयों में असमंजस की स्थिति

विद्यालयों में असमंजस की स्थिति रही। सोमवार रात को स्कूलों को दोबारा शुरू करने के आदेश जारी किए गए, जिससे मंगलवार सुबह तक भ्रम बना रहा। नतीजतन अधिकतर स्कूलों में छात्र उपस्थिति कम रही। शिक्षकों ने बताया कि अब शेष दिनों में तय परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालात सामान्य होने के बावजूद लोगों में हालिया घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं जारी हैं, पर अब उनमें आशंका की जगह आश्वस्ति है। शहरवासियों ने फिर से अपने रोजमर्रा के कामकाज में मन लगाना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर, तनाव के बाद जैसलमेर की रफ्तार अब सामान्य गति पकड़ चुकी है और जन-जीवन पहले की भांति हो गया है।

Hindi News / Jaisalmer / तनाव थमा, लौट आई जैसलमेर की रफ्तार, बाजारों में रौनक, विवाह-खरीदारी से चहल-पहल

ट्रेंडिंग वीडियो