नए एसपी ने लिया संज्ञान
दरअसल, जैसलमेर की प्रशासनिक गतिविधियों के केंद्र कलेक्ट्रेट और उससे आगे पर्यटकों की आवाजाही के प्रमुख सम मार्ग पर रास्ते में लोगों की ओर से चार पहिया वाहन खड़े किए जाने की समस्या बीते लम्बे अर्से से आम बनी हुई थी। इससे यह चौड़ी सडक़ संकरी हो गई और उस पर घूम कर आने की बजाए वाहन चालक कलक्टर निवास या कलेक्ट्रेट से हनुमान चौराहा की तरफ आने के लिए शॉर्टकट लेते हुए गलत दिशा से वाहन दौड़ाए जा रहे थे। जिससे आने-जाने वाले वाहन कई बार आमने-सामने आ जाते और हादसे की आशंका हर समय बनी रहती। पत्रिका में खबर प्रकाशन को जैसलमेर के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने संज्ञान में लेते हुए इस इलाके सहित पूरे हनुमान चौराहा व गीता आश्रम क्षेत्र का प्राथमिकता से निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात पुलिस को एकतरफा यातायात की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए।यातायात सुधार के व्यापक प्रयास
जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुधार के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन के मद्देनजर पुलिस सुरक्षित व सुविधाजनक यातायात को सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।- अभिषेक शिवहरे, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर