रक्षाबंधन पर्व पर विशेष प्रवचन माला में साध्वी प्रशमिता महाराज और साध्वी अर्हमनिधि महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैन शास्त्रों में वर्णन है—तीर्थंकर परमात्मा के जन्म कल्याणक पर 56 दिक कुमारियां शुचि कर्म पूर्ण कर उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर संपूर्ण विश्व के मंगल की कामना करती हैं।
जैसलमेर•Aug 09, 2025 / 09:18 pm•
Deepak Vyas
Hindi News / Jaisalmer / साध्वी प्रशमिता और साध्वी अर्हमनिधि के प्रवचनों में समझाया पर्व का महत्व