वॉल्टेज का उतार-चढ़ाव
शहर के अनेक इलाकों में पिछले दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों से बिजली की आवाजाही के साथ वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या भी सामने आई थी। वॉल्टेज की अनियमितता से लोगों के घरों में हजारों रुपए के विद्युत उपकरण खराब हुए हैं। उनकी इस समस्या की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
जता रहे गुस्सा
शहरी उपभोक्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने-अपने इलाकों में बिजली के गुल होने की शिकायत करते रहने को विवश हैं। रात में जब हर कोई सुकून की नींद लेना चाहता है, उस समय भी कहीं न कहीं से बिजली की आपूर्ति में व्यवधान की सूचना सामने आती है। उपभोक्ताओं का गुस्सा इस बात को लेकर ज्यादा दिखता है कि उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। अभियंताओं व कार्मिकों के मोबाइल बंद आने या फोन अटेंड नहीं करने की समस्या सबसे ज्यादा है। पिछले दिनों अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम ने मोबाइल बंद रखने की वजह से एक कनिष्ठ अभियंता को नोटिस भी जारी किया था। शहर में अभियंताओं के पद रिक्त होना एक बड़ी समस्या है। जिससे अराजकता जैसी स्थितियां बन जाती हैं। सांवल कॉलोनी निवासी आनंद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों वॉल्टेज में इतना उतार-चढ़ाव था कि उन्हें कई घंटों तक न चाहते हुए भी विद्युत उपकरण बंद कर रखने की नौबत आ गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी टाऊराम के अनुसार यह शहर की सबसे पॉश कॉलोनी मानी जाती है लेकिन यहां ग्रामीण इलाकों जैसे हालात हैं। लाइट कभी भी चली जाती है और लौटने में लम्बा समय लगता है। गांधी कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार की पीड़ा है कि फॉल्ट सुधारने में इतना समय लगता है कि परेशान हो जाते हैं।
सर्वत्र तारों का जंजाल
शहर में जगह-जगह विद्युत तारों का जंजाल नजर आ जाता है। तेज गर्मी में लाइनों के गर्म होने से उनमें फॉल्ट आने की संभावना भी सबसे ज्यादा रहती है। इसी तरह से बड़े-बड़े पेड़ों में तारों के उलझे होने के कारण तेज हवा या अंधड़ के दौरान पेड़ों की शाखों के हिलने से तारों के टूटने की समस्या सामने आती है। इसके बावजूद पेड़ों की छंटाई का अभियान अभी तक नहीं चलाया गया है।