परिषद ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा गया एक पत्र गुरुवार रात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस पत्र में आरएएस गिल के साथ जैसलमेर कलक्टर की ओर से अभद्रता करने का आरोप लगाया गया। साथ ही कई मामलों में दबाव बनाने की बात कही गई। इस पत्र में कलक्टर की ओर से जिले में कार्यरत एक अन्य आरएएस मुकेश कुमार मीना द्वितीय के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। परिषद ने कलक्टर को पद से हटाने के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई अन्यथा सभी आरएएस अधिकारी हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे।