जैसलमेर बार्डर पर कैसे आ रहे थे पाकिस्तानी ड्रोन ? गांव के लोगों ने बताया आंखों देखा हाल
India-Pakistan: शख्स ने बताया कि जिस तरह से हमले हो रहे थे पहले डर लग रहा था, लेकिन जब देखा कि हमारे डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी हमले को आसमान में ही डिफ्यूज कर दे रहे बहुत खुशी हुई। पाकिस्तान हमेशा ऐसे ही असफल रहेगा।
India-Pakistan: जैसलमेर । पाकिस्तान से सटे गावों में कल रात क्या हुआ, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने ऑखों देखी हाल बताई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात को जैसे ही ब्लैक ऑउट की घोषणा हुई, किस तरह से पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन आने लगे।
एक स्थानीय शख्स ने बताया कि एक बार रात में जब 9 बजे ब्लैक आउट की घोषणा हुई। जैसे ही ब्लैकआउट हुआ, वे घरों में बैठे थे अचानाक आवाजें आने लगीं। शख्स ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन जैसे ही हम घर से बाहर निकले और छत पर गए। ऊपर देखा, तो हमें असली बम दिखाई दिया जिसकी हमने अपने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बारे में बताते जैसलमेर के लोग।
पहले लगा डर फिर पता चली सच्चाई
स्थानीय लोगों ने कहा कि कल भी हमें ऐसा लगा कि यह युद्ध हो सकता था। लेकिन पहले तो यह डरावना था, लेकिन जैसा कि हमारे परिवारों ने हमें पहले भी बताया था, 1965 युद्ध के बारे में जिसे उन्होंने पहले प्रत्यक्ष तौरपर देखा था। उन्होंने उस स्थिति को अपने साथ जिया था। स्थानीय शख्स ने बताया कि लेकिन इस बार सरकार ने बड़ी तैयारी की थी। पाकिस्तान की तरफ से आ रहे बमों को आसमान में ही डिफ्यूज कर दिया जा रहा था।
किसी तरह का नहीं है डर
स्थानीय शख्स ने कहा कि पाकिस्तान ने जो भी हथियार फेंके हैं, सभी को भारतीय सेना ने रोक लिया। शख्स ने कहा कि जिस तरह से हमले किए गए यहां डर का माहौल होना चाहिए, लेकिन हमारी फौज इतनी मजबूत है। शहर में किसी तरह का डर नहीं है। हम ऐसे भारतीय हैं कि पूरे शहर में भी आप देख सकते हैं कि वो सुरक्षित हैं, जरा भी डर नहीं है।
देश की हवाई सुरक्षा 100 परसेंट सही
एक अन्य स्थानीय शख्स ने बताया कि हमें भरोसा है, हमारे में मन में किसी तरह का डर नहीं है, भले ही हम सीमा पर बैठे हैं। लोगों को सरकार की तरफ से मिल रहे निर्देशों का पालन करना चाहिए। शख्स ने कहा कि पहले हमने ये चीजें नहीं देखी थी, लेकिन कल रात को जो हुआ उसको देखने के बाद लगा कि हमारे देश की हवाई सुरक्षा 100 परसेंट सही है।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने तनोट माता पर अपना गहरा विस्वास जताया। शख्स ने कहा पाकिस्तान कभी भी जैसलमेर में कुछ नहीं कर पाएगा क्योंकि तनोट माता हमेशा हमारे साथ हैं। शख्स ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से कल रात को बड़े-बड़े ड्रोन आए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने किसी भी ड्रोन को नीचे नहीं आने दिया। सबसे बड़ी बात उसने सबको हवा में ही डिफ्यूज कर दिया, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। आज भारत का एयर डिफेंस इतना मजूबत है, पाकिस्तान भारत के सामने कभी नहीं जीत सकता।
शख्स ने बताया कि जिस तरह से हमले हो रहे थे पहले डर लग रहा था, लेकिन जब देखा कि हमारे डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी हमले को आसमान में ही डिफ्यूज कर दे रहे बहुत खुशी हुई। पाकिस्तान हमेशा ऐसे ही असफल रहेगा।