ट्रैक्टर का हुक टूटा तो सड़क पर पलटी फव्वारों से भरी ट्रॉली… हादसा टला
लाठी कस्बे में मंगलवार को लाठी कस्बे के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फव्वारों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक बीच सड़क पर पलट गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर का हुक टूटने से यह हादसा हुआ। ट्रॉली पलटने से फव्वारों के पाइप सड़क पर बिखर गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। चालक लाठी से फव्वारे भरकर अपने गांव जा रहा था।सूचना मिलते ही लाठी पुलिस के एएसआइ पदमचंद गोयल और बाबूलाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। वहीं समाजसेवी सलमान खान, ओमप्रकाश मिस्री, भंवरलाल सुथार, सुंदरलाल दर्जी और धर्मेंद्र पंवार ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को ट्रैक्टर की सहायता से सीधा करने में मदद की।