Rajasthan Weather : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 5-7 मई तक बारिश, अंधड़ और ओले का अलर्ट
Rajasthan Weather : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके असर से प्रदेश में 5 मई से लेकर 7 मई तक कई जिलोें में आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। जानें आज मौसम कैसा रहेगा।
Rajasthan Weather : राजस्थान में आगामी 7 दिन हीटवेव का असर देखने को नहीं मिलेगा। राज्यभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके असर से 7 मई तक कई जिलोें में आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने इसका अलर्ट जारी किया है। आगामी एक सप्ताह के दौरान प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन, तेज आंधी, आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज रविवार 4 मई के लिए राजस्थान के 12 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, उदयपुर, पाली के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। मौसम केन्द्र ने कहा है कि राज्य में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं है। इधर, शनिवार को कई जिलों में बारिश और ओलावॄष्टि हुई।
चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक तापमान
प्रदेश में ओले बारिश के बाद भी कुछ जिलों में दिन का तापमान अधिक रहा। राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान चित्तौड़गढ़ में 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा नौ शहरों में दिन का पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। उधर, रात का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान फलोदी में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान में शनिवार को दोपहर बाद मौसम बदला। आसमान में बादल छा गए। काली घटाओं से दिन में अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज अंधड़ का दौर चला। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक थी। मौसम में कई जगह दृश्यता 350 मीटर रह गई। जयपुर, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, टोेंक, कोटा, बूंदी, जैसलमेर, नागौर, सवाईमाधोपुर जिले में बारिश के साथ ओले गिरे। जोधपुर के आऊ में बिजली गिरने से एक महिला और मंडोर रोड पर पेड़ गिरने से एक कांस्टेबल देवकरण की मौत हो गई। झालावाड़ जिले में आंधी चलने से खेत-खलिहानों में रखी फसल को नुकसान पहुंचा। कई जगह शादी समारोह में लगे टेंट और तम्बू उड़ गए।