script26 मई का मौसम : 11 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी, तेज़ हवाएं, आकाशीय बिजली गिरने की आशंका | Weather of 26 May: Yellow alert issued in 11 districts for the next three hours, weather will change due to strong winds, lightning and rain | Patrika News
जयपुर

26 मई का मौसम : 11 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी, तेज़ हवाएं, आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने बदला मिज़ाज! कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, आंधी-तूफान की दस्तक! अगले तीन घंटे बेहद अहम – मौसम विभाग की चेतावनी।

जयपुरMay 26, 2025 / 03:38 pm

rajesh dixit

Monsoon 2025,Weather news ,Heavy rainfall alert May 2025 ,IMD monsoon forecast, Rainfall prediction in India, Lightning warning in India ,Thunderstorm alert Uttar Pradesh, Yellow alert issued, IMD,weather updates India ,IMD weather bulletin, rainfall update ,Lucknow thunderstorm alert, Chennai weather forecast, Bangalore temperature trend

प्रतीकात्मक फोटो: ANI

IMD Warning in Rajasthan: जयपुर। भारतीय मौसम विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आज यानी 26 को दोपहर तीन बजे यलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी आगामी तीन घंटों तक प्रभावी रहेगी। चेतावनी के अनुसार करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारा, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम परिवर्तन की संभावना जताई गई है।

संबंधित खबरें

इन क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर मेघगर्जन, हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और खुले में न जाएं।
मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि पेड़ों के नीचे शरण न लें, बिजली से चलने वाले उपकरणों को बंद कर दें और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें।


यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Update: जून के आखिरी हफ्ते में दस्तक देता है राजस्थान में मानसून, इस बार का जानें हाल, देखें पिछले 6 साल का ट्रेंड

इस चेतावनी का उद्देश्य लोगों को समय रहते सचेत करना और किसी भी संभावित नुकसान से बचाव करना है। मौसम विभाग ने आगे जानकारी के लिए अपने वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।

Hindi News / Jaipur / 26 मई का मौसम : 11 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी, तेज़ हवाएं, आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो