scriptRajasthan Weather : राजस्थान में एक तरफ बारिश, दूसरी तरफ लू..जयपुर सहित 15 जिलों में आज आंधी-बारिश का Alert, वहीं इन जिलों में लू की चेतावनी | Warning of thunderstorm and rain in 15 districts including Jaipur today, people will get relief from heat, while these districts will face severe heat, heatwave alert issued | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में एक तरफ बारिश, दूसरी तरफ लू..जयपुर सहित 15 जिलों में आज आंधी-बारिश का Alert, वहीं इन जिलों में लू की चेतावनी

राजस्थान में नौतपा का आज दूसरा दिन है। इस बीच मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं कई जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जयपुरMay 26, 2025 / 10:07 am

Manish Chaturvedi

पत्रिका फोटो....

पत्रिका फोटो….

जयपुर। राजस्थान में नौतपा का आज दूसरा दिन है। इस बीच मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं कई जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में आज 15 जिलों में आंधी—बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

राजस्थान से बड़ी खबर, उड़ान के बीच चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 65 यात्रियों की जान पर बना संकट

राजधानी जयपुर सहित 9 जिलों में आज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दोसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

अब राजस्थान में भी कोरोना की एंट्री, अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग, केरल, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में बढ़ रहा खतरा

6 जिलों में लू के साथ आंधी बारिश की चेतावनी..

मौसम विभाग की ओर से बारां, बूंदी, कोटा, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में भी आंधी और बारिश के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है।
चार जिलों में सिर्फ लू का अलर्ट…

राज्य के पश्चिमी हिस्सों जोधपुर और जालौर में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जैसलमेर और बाड़मेर में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में दिन और रात के तापमान में उछाल की चेतावनी दी है।
इन जिलों में 43 डिग्री पार पारा…

भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू जैसे जिलों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे गर्मी का प्रकोप और बढ़ गया है। लोगों को दिन के समय घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 38.8 डिग्री, अलवर 34.2 डिग्री, जयपुर में 39.1 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 43.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.9 डिग्री, बाड़मेर में 43.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.3 डिग्री, बीकानेर में 42.0 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.2 डिग्री और माउंट आबू में 33.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
इस सप्ताह यह रहेगी मौसम की स्थिति…

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। जिसकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान के जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले दो दिनों तक हीटवेव और अत्यधिक गर्मी की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि आगामी सप्ताह में राजधानी जयपुर समेत कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में कुछ गिरावट आने और लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में एक तरफ बारिश, दूसरी तरफ लू..जयपुर सहित 15 जिलों में आज आंधी-बारिश का Alert, वहीं इन जिलों में लू की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो