scriptHeavy Rain Warning : 11-12 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी | warning: Heavy to very heavy rain warning in many districts of Rajasthan on 11-12 July, alert issued | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Warning : 11-12 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

India Weather News : राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, 11-12 जुलाई को पांच संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जयपुर, कोटा, अजमेर समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के आसार।

जयपुरJul 08, 2025 / 12:11 pm

rajesh dixit

राजस्थान में मानसून की सक्रियता एक बार फिर तेज होती नजर आ रही है। फोटो-पत्रिका।

राजस्थान में मानसून की सक्रियता एक बार फिर तेज होती नजर आ रही है। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता एक बार फिर तेज होती नजर आ रही है। मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभागों में मौसम बिगड़ने के पूरे आसार हैं।

संबंधित खबरें

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से मानसून ट्रफ लाइन पंजाब और हरियाणा से होकर राजस्थान की ओर बढ़ रही है, जिससे प्रदेश में नमी और वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है।
10 जुलाई से ही कोटा व भरतपुर में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी, लेकिन 11 और 12 जुलाई को यह असर और तेज होगा। इन दो दिनों में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर क्षेत्रों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में कटाव जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
 rainfall warning

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Warning : 11-12 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो