scriptRajasthan University: महारानी कॉलेज परिसर में 3 मजारों का वीडियो वायरल, आंदोलन की चेतावनी | Video of three tombs in Maharani College campus goes viral, warning of agitation | Patrika News
जयपुर

Rajasthan University: महारानी कॉलेज परिसर में 3 मजारों का वीडियो वायरल, आंदोलन की चेतावनी

जयपुर शहर के महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज के परिसर में कथित रूप से तीन मजारों की मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद अब मामले को पूर्व नियोजित प्रयास बताते हुए कई संगठन लामबंद हो गए हैं।

जयपुरJul 02, 2025 / 09:17 am

anand yadav

महारानी कॉलेज में 3 मजारें, पत्रिका फोटो

जयपुर शहर के महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज के परिसर में कथित रूप से तीन मजारों की मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद अब मामले को पूर्व नियोजित प्रयास बताते हुए कई संगठन लामबंद हो गए हैं। विभिन्न संगठनों ने मजारें हटाने को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

शैक्षणिक संस्थान में ये निर्माण अस्वीकार्य

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ‘धरोहर बचाओ समिति राजस्थान’ के अध्यक्ष एडवोकेट भारत शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। शर्मा ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में बनी मजारें हाल में बनाई गई प्रतीत होती हैं और यह किसी ‘पूर्व नियोजित प्रयास’ का हिस्सा लगती हैं। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की धार्मिक संरचनाओं का निर्माण अस्वीकार्य है और इसे उन्होंने ‘सांस्कृतिक अतिक्रमण’ करार दिया।
धरोहर बचाओ समिति ने इस विषय पर राज्य सरकार से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। समिति का कहना है कि यदि जल्द इन संरचनाओं को हटाया नहीं गया, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साधी चुप्पी

महाविद्यालय परिसर में बनी मजारों के मामले में फिलहाल वि​श्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। बताया जा रहा है कि मजार बनाने के दौरान भी कुछ लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan University: महारानी कॉलेज परिसर में 3 मजारों का वीडियो वायरल, आंदोलन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो