scriptRain Alert: मानसून को और ताकतवर बना रहा यह सिस्टम, लगातार 2 दिन भारी के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी | Very heavy rain alert in many districts of Rajasthan on 11th and 12th July | Patrika News
जयपुर

Rain Alert: मानसून को और ताकतवर बना रहा यह सिस्टम, लगातार 2 दिन भारी के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश हो सकती है।

जयपुरJul 08, 2025 / 06:56 pm

Rakesh Mishra

heavy rain alert

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में पूर्वी हिस्सों में मानसूनी बारिश का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं टोंक और दौसा में भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया है।

अति भारी बारिश की चेतावनी

12 जुलाई को बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश और उदयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, डूंगरपु, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, पाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक बारिश अजमेर के विजयनगर में 103 एमएम रिकॉर्ड की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्री गंगानगर में 39.9 डिग्री व निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.7 डिग्री दर्ज किया गया।
यह वीडियो भी देखें

यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। आज कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी बंगाल के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिन में आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन अभी पंजाब-हरियाणा के ऊपर से गुजर रही है।

Hindi News / Jaipur / Rain Alert: मानसून को और ताकतवर बना रहा यह सिस्टम, लगातार 2 दिन भारी के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो