दोनों रैंक का ट्रायल रन दिल्ली कैंट की बजाय लोकल रूट पर होगा। दोनों रूट पर ट्रेनें फिलहाल 160 किमी/घंटा की फुल स्पीड पर नहीं दौड़ेंगी, इनकी अधिकतम रफ्तार 70 से 75 किमी/घंटा ही रहेगी। ऐसे में यात्रियों की हाईस्पीड ट्रेन की खुशी थोड़ा कम हो सकती है।
किराया और टाइम टेबल पर काम जारी
प्रस्तावित रूट फाइनल होने के बाद किराया सूची और टाइम टेबल पर मंथन चल रहा है। संभावना है कि इस सप्ताह रेलवे किराया और ठहराव की सूची जारी करेगा।
इन स्टेशनों का भी उद्घाटन
उत्तर पश्चिम रेलवे के जैसलमेर, नोखा, बाड़मेर, सोमेसर, खैरथल, नारनौल, नीमकाथाना और रेवाड़ी स्टेशन के कायाकल्प का काम पूरा हो चुका है। वंदेभारत ट्रेनों के साथ ही इन स्टेशनों का भी उद्घाटन होने की संभावना है।
जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर कैंट वंदेभारत ट्रेन
यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन संचालित होगी। जोधपुर से यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर जंक्शन पर सुबह 9:35 बजे आएगी और 5 मिनट का ठहराव करेगी। दिल्ली कैंट यह ट्रेन दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर शाम 7:10 बजे जयपुर और रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों से गुजरेगी जोधपुर-दिल्ली वंदेभारत
आवाजाही के दौरान यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होने के बाद डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरूग्राम स्टेशन पर ठहराव करेगी फिर दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 घंटे 5 मिनट में जोधपुर से दिल्ली कैंट (605 किमी) पहुंच जाएगी।
बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत ट्रेन
बीकानेर से यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे रवाना होकर 6 घंटे 15 मिनट में 448 किमी की दूरी पूरी कर सुबह 11:50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। दिल्ली कैंट से यह ट्रेन शाम 4:45 बजे रवाना होकर रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर रतनगढ़, चूरू, रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव करेगी। (प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे सूत्रों के अनुसार)