scriptTwo-Wheeler Ban: राजस्थान के इस मंदिर तक अब दोपहिया वाहन ले जाने पर लगी पाबंदी, जानें कारण | Two-Wheeler Ban: Now there is a ban on carrying two-wheelers in this temple of Rajasthan, know the reason | Patrika News
जयपुर

Two-Wheeler Ban: राजस्थान के इस मंदिर तक अब दोपहिया वाहन ले जाने पर लगी पाबंदी, जानें कारण

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, अब पैदल नहीं जा सकेंगे मंदिर, टाइगर रिजर्व में मंदिर तक पहुंचने का रास्ता बंद! प्रशासन ने लगाई बड़ी रोक

जयपुरMay 06, 2025 / 09:50 am

rajesh dixit

Pandupol Hanuman Ji temple
Pandupol Hanuman Mandir: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व के प्रसिद्ध पांडुपोल हनुमान मंदिर तक अब दोपहिया वाहनों से नहीं जाया जा सकेगा। सरिस्का प्रशासन ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

संबंधित खबरें


यह भी पढ़ें

Housing Scheme: चूक मत जाना मौका, घर खरीदने की सोच रहे हैं, 50% की छूट के साथ आया सुनहरा ऑफर

सरिस्का के डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने जानकारी दी कि हाल ही में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर से लौटते समय एक 7 वर्षीय बालक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। इसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि सरिस्का में ऐसी कोई घटना न हो। चूंकि पांडुपोल मंदिर टाइगर रिजर्व के भीतर आता है, और यहां बाघों की सक्रियता बनी रहती है, ऐसे में दोपहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालु अधिक जोखिम में होते हैं।
अब हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज की विशेष बसें सरिस्का और टहला गेट से मंदिर तक चलाई जाएंगी। यह व्यवस्था लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वन्यजीवों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए की गई है।

Hindi News / Jaipur / Two-Wheeler Ban: राजस्थान के इस मंदिर तक अब दोपहिया वाहन ले जाने पर लगी पाबंदी, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो