scriptएक दिन का अरबपति टेनी मांझी… दूसरे दिन हुआ कंगाल, 0 बैलेंस पर आया बैंक खाता, जाने पूरा मामला | trillion rupees have come into account of bihar labor work in rajasthan bank account seize | Patrika News
जयपुर

एक दिन का अरबपति टेनी मांझी… दूसरे दिन हुआ कंगाल, 0 बैलेंस पर आया बैंक खाता, जाने पूरा मामला

बैंक खाते में एकाएक अरबों रुपए जमा होने से मालामाल हुआ बिहार का मजदूर टेनी मांझी, सुर्खियों में आया, खाता हुआ सीज, खाते में ₹ ‘0’, स्वयं के जमा 500 रुपए भी गए

जयपुरAug 06, 2025 / 09:05 pm

pushpendra shekhawat

tiny manjhi
जयपुर। बैंक खाते में एकाएक अरबों रुपए जमा होने से मालामाल हुआ बिहार का मजदूर टेनी मांझी फिर से आर्थिक रूप से कंगाल हो गया है। बैंक खाते में आई राशि भी चली गई है। अब उसके बैंक खाते में बैलेंस ‘जीरो’ दिखा रहा है।

खुद के 500 रुपए भी गए

टेनी मांझी ने आज जब अपना बैंक बैलेंस देखा तो उसमें आई सारी राशि चली गई। खाते में शून्य राशि दर्शा रहा है। ऐसे में उसके स्वयं के जमा 500 रुपए भी खाते से काट लिए गए। साथ ही खाते में 10 रुपए डाल कर देखा तब भी बैलेंस जीरो बता रहा है।

सता रही चिन्ता

टेनी ने पत्रिका से बातचीत करते हुए चिंता जताई कि उसके खाते में जमा 500 रुपए भी चले गए। आगे भी काम के बदले मिलने वाली मजदूरी भी खाते में ही जमा होगी, ऐसे में उसके फ्रिज होने की चिंता सता भी रही है। बैंक खाता मुम्बई में होने पर काम-धंधा छोडकऱ वहां तक जाना भी काफी खर्चीला होगा।

नहीं किया बैंक ने संपर्क

टेनी मांझी चिंता के साथ हंसते हुए कहते है कि एकाएक खरबपति बन गए, जिसे तो खर्च नहीं कर पाए, लेकिन उसकी कमाई हुई रकम भी चली गई। मलाल है कि इन सब के बीच अभी तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई सम्पर्क नहीं किया गया है।

यह है मामला

बता दें कि डिबस्या रोड पर जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहे बिहार के जमुई जिला के अर्सर गांव निवासी टेनी मांझी के मुम्बई शाखा स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक खाते में एकाएक 37 डिजिट में राशि जमा हो गई। इतनी बड़ी राशि खाते में आने का मामला वायरल हो गया था। अब बैंक की ओर से टेनी का खाता फ्रिज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / एक दिन का अरबपति टेनी मांझी… दूसरे दिन हुआ कंगाल, 0 बैलेंस पर आया बैंक खाता, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो