scriptWeather Update: 20 जुलाई से आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत, 27-28 जुलाई को फिर सक्रिय होगा सिस्टम | There is no possibility of heavy rain for the next one week from July 20, the system may become active again on July 27-28 | Patrika News
जयपुर

Weather Update: 20 जुलाई से आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत, 27-28 जुलाई को फिर सक्रिय होगा सिस्टम

Rajasthan Rain Relief: आज 19 जुलाई को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 20 जुलाई से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

जयपुरJul 19, 2025 / 01:33 pm

rajesh dixit

चाकसू स्थित लाकावास बांध लबालब जयपुर सिटी से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह बांध। स्थानीय और पर्यटक सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं और वॉटरफॉल का आनंद ले रहे हैं। फोटो पत्रिका।

चाकसू स्थित लाकावास बांध लबालब जयपुर सिटी से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह बांध। स्थानीय और पर्यटक सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं और वॉटरफॉल का आनंद ले रहे हैं। फोटो पत्रिका।

Rajasthan Monsoon News: जयपुर। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग, जयपुर केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब(Depression) धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और आगामी 6 घंटों में यह कमजोर होकर “कम दबाव का क्षेत्र”(WellMarkedLowPressureArea) में बदल सकता है। इससे आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के अनुसार, आज 19 जुलाई को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश के आसार हैं, वहीं अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बारिश की तीव्रता में आज से ही कमी आने के स्पष्ट संकेत हैं।
Rajasthan Weather Update
सबसे राहत की बात यह है कि 20 जुलाई से पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियों में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत मिलने की पूरी संभावना है। लगातार बारिश से प्रभावित इलाकों में जलभराव, यातायात में बाधा और जनजीवन की समस्याओं के मद्देनजर यह एक सकारात्मक संकेत है।
Rajasthan Weather Update,
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 27-28 जुलाई के आसपास पूर्वी राजस्थान में फिर से भारी बारिश का एक नया दौर सक्रिय हो सकता है। ऐसे में प्रशासन और नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: 20 जुलाई से आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत, 27-28 जुलाई को फिर सक्रिय होगा सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो