scriptRajasthan Vidhan Sabha: पद होते जा रहे खाली, अगले माह सत्र, विधानसभा में बिना कर्मचारियों के कैसे होगा काम? | There has been no recruitment in Rajasthan Vidhan Sabha for a long time | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Vidhan Sabha: पद होते जा रहे खाली, अगले माह सत्र, विधानसभा में बिना कर्मचारियों के कैसे होगा काम?

Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से भर्तियां नहीं होने का असर जल्द ही नजर आएगा। हालत यह हो गई है कि विधानसभा में कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय के 98 फीसदी पद रिक्त चल रहे हैं।

जयपुरAug 04, 2025 / 09:48 am

Anil Prajapat

Rajasthan-Legislative-Assembly
play icon image

राजस्थान विधानसभा। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से भर्तियां नहीं होने का असर जल्द ही नजर आएगा। हालत यह हो गई है कि विधानसभा में कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय के 98 फीसदी पद रिक्त चल रहे हैं। यही हाल स्टेनो पद का है। स्टेनो के सारे पद रिक्त पड़े हैं। विधानसभा का सत्र अगले माह के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बिना कर्मचारियों के विधानसभा में काम कैसे होगा?

संबंधित खबरें

विधानसभा में दो साल पहले निकाली गई भर्तियां अभी भी जस की तस है। न तो ये भर्तियां रद्द हुई और न ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो पा रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान विधानसभा में रिपोर्टर, ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 21 पदों के लिए मई-जून 2023 में अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए थे।

निकाली गई भर्तियों में किसी तरह की कोई हलचल नहीं

इन पदों के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन आए। इसी बीच प्रदेश में सरकार बदल गई और विधानसभा में भी अध्यक्ष और अधिकारी बदल गए। इसके बाद से ड्राइवर, रिपोर्टर, चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए निकाली गई भर्तियों में किसी तरह की कोई हलचल नहीं है।
Rajasthan Vidhan Sabha

दस साल पहले हुई भर्तियां

विधानसभा में नई भर्तियां हुए दस साल से ज्यादा हो गए। आखिरी बार तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के समय 2015 में भर्तियां हुई थी। उस समय बाबू, चपरासी और वाहन चालकों के पदों पर भर्तियां हुई थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Vidhan Sabha: पद होते जा रहे खाली, अगले माह सत्र, विधानसभा में बिना कर्मचारियों के कैसे होगा काम?

ट्रेंडिंग वीडियो