एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि बाबूलाल कटारा ने डूंगरपुर के वागदरी निवासी अपने भांजे विजय कुमार डामोर को परीक्षा के तीनों दिन के प्रश्न पत्र और उत्तर पहले ही उपलब्ध करवा दिए थे। कटारा के निर्देश पर विजय कुमार ने अजमेर में कटारा के निवास पर अजय प्रताप को ये प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए।
हिंदी और सामान्य ज्ञान में मिले इतने अंक
अजय ने लिखित परीक्षा में हिंदी में 174.28 और सामान्य ज्ञान में 150.2 अंक हासिल किए थे, लेकिन वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल हो गया था। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 117 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि गिरोह के कई सदस्य अभी भी फरार हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन
उल्लेखनीय है कि यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया और अभ्यर्थियों के भविष्य पर अब भी संशय बना हुआ है। इस खुलासे ने एक बार फिर सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।