scriptRGHS Scheme: कैशलेस उपचार योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं, सरकार सख्त | RGHS Scheme: Those who commit fraud in the cashless treatment scheme will not be spared, government is strict | Patrika News
जयपुर

RGHS Scheme: कैशलेस उपचार योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं, सरकार सख्त

Government Health Scheme: AI ने खोली अस्पतालों की पोल, करोड़ों की गड़बड़ी उजागर, कैशलेस इलाज के नाम पर घोटाला! 10 करोड़ से ज्यादा की वसूली, आरजीएचएस योजना में बड़ा खुलासा – दर्जनों अस्पतालों पर गिरी गाज।

जयपुरMay 03, 2025 / 10:17 am

rajesh dixit

Healthcare Scam: जयपुर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में अनियमित भुगतान उठाने के मामलों पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से योजनाओं की समीक्षा के दौरान कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं, जिन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
वित्त विभाग और राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने योजना से जुड़े निजी अस्पतालों और फार्मेसी संचालकों के साथ वेबिनार के माध्यम से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान स्पष्ट किया गया कि यदि कोई संस्थान गलत दावे करता है तो उसके खिलाफ भारी जुर्माने, योजना से निष्कासन और रजिस्ट्रेशन रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में पकड़े गए मामलों में 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली गई है और दोषी अस्पतालों एवं फार्मेसियों को निलंबित कर दिया गया है।भ्रम फैलाने वाले संस्थानों पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें

बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल

बैठक में यह भी बताया गया कि आरजीएचएस योजना का उद्देश्य सरकारी कार्मिकों और पेंशनर्स को कैशलेस उपचार उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जो संस्थान भ्रम फैलाने या अनुचित लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें भी योजना से अलग किया जाएगा।
वेबिनार में प्रदेशभर से 700 से अधिक अस्पतालों और 1000 से अधिक फार्मेसी संचालकों ने भाग लिया। अधिकारियों ने आईपीडी, ओपीडी और दवा वितरण संबंधी दिशा-निर्देशों को स्पष्ट करते हुए सभी पंजीकृत संस्थानों से अपील की कि वे योजना की पवित्रता बनाए रखें और नियमों का पालन करें।

Hindi News / Jaipur / RGHS Scheme: कैशलेस उपचार योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं, सरकार सख्त

ट्रेंडिंग वीडियो