
आगामी तीन दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार आज उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।इसी तरह दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अत्यंत बारिश की गतिविधियां आगामी तीन दिन तक रह सकती है। इसी तरह पश्चिम राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढोत्तरी की संभावना है।



बीसलपुर बांध: त्रिवेणी का बढा गेज, फिर से खुलने लगे गेट
जयपुर। जयपुर, अजमेर व टोंक जिले को प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से फिर से खुशखबरी आने लगी है। राजस्थान के कई हिस्सों में कल से हो रही भारी बारिश के चलते बीसलपुर बांध के गेट फिर से खुलने लगे हैं।22 अगस्त दोपहर दो बजे बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इस समय दो गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खोल दिए गए हैं। इससे 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।