scriptपैसों की तंगी फिर पिता की मौत…सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन चौहान आखिर क्यों जीती हैं लड़कों सी जिंदगी | Patrika News
जयपुर

पैसों की तंगी फिर पिता की मौत…सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन चौहान आखिर क्यों जीती हैं लड़कों सी जिंदगी

Ratan Chauhan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली रतन चौहान आज एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। लेकिन यहां तक का सफर आसान नहीं था। रतन चौहान एक मिडिल क्लास राजपूती फैमली से आती हैं। रतन चौहान कहती हैं कि हर इंसान की अपनी कहानी है लेकिन जब तक आप परेशानियों का सामना करके अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक आपकी कहानी दुनिया के सामने नहीं आ पाएगी।

जयपुरMar 12, 2024 / 06:05 pm

Supriya Rani

ratan_chauhan.jpg
1/17

Ratan Chauhan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली रतन चौहान आज एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। लेकिन यहां तक का सफर आसान नहीं था। रतन चौहान एक मिडिल क्लास राजपूती फैमली से आती हैं। रतन चौहान कहती हैं कि हर इंसान की अपनी कहानी है लेकिन जब तक आप परेशानियों का सामना करके अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक आपकी कहानी नहीं बनेगी।

tiktok_star_ratan_chauhan.jpg
2/17

'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन चौहान की।

social_media_influencer_ratan_chauhan.jpg
3/17

Social Media Influencer Ratan Chauhan : रतन चौहान का जन्म सन् 1999 में राजस्थान में हुआ। वे मिडिल क्लास राजपूताना परिवार से आती हैं, एक राजपूती परिवार से होने के कारण बचपन से ही कई चीजों पर रोक लग गई थी।

ratan_karni_fashion.jpg
4/17

बारहवीं के बाद रतन ने अपने बाल छोटे करवा लिए। स्पोर्ट्स में सहुलियत के हिसाब से उन्होंने बाल छोटे करवाए।

ratan.jpg
5/17

Ratan Chauhan Biography : 2018 में टिक - टॉक से उन्हें नाम और शौहरत मिली। दरअसल उनके पास उस वक्त फोन नहीं था। मजाक - मजाक में ही उन्होंने अपने दोस्त के फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ऐप पर डाल दिया।

ratan_chauhan_1.jpg
6/17

उस एक वीडियो पर मिलियन में लाइक्स और व्यूज थे। जिसके बाद से लोग उन्हें जानने लगे।

ratan_chauhan_mother.jpg
7/17

रतन चौहान बताती हैं कि उस एक वीडियो में मैंने कोई वलगर चीज नहीं की बस डांस किया था। लेकिन उसपर जो वलगर कमेंट्स आएं अगर आज भी पढ़ूं तो आंसू आ जाते हैं।

ratan_chauhan_in_rajasthani_poshak.jpg
8/17

उस एक वीडियो ने मेरी जिंदगी बदली। लोग मुझे जानने लगे।

ratan_chauhan_success_story.jpg
9/17

आज रतन चौहान यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर ही काफी पॉपुलर हैं और उनके तीन मिलियन फॉलोवर्स भी हैं। उन्हें टॉम बॉय की तरह रहना पसंद है।

ratan_chauhan_viral_photos.jpg
10/17

रतन चौहान के पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। यह वह मोड़ था जब वे अपने परिवार के लिए लड़के के रूप में एक सहारा बनीं। एकमात्र सहारा।

ratan_chauhan_viral_videos.jpg
11/17

कोविड के दौर में स्थिति यह थी कि एक वक्त के खाने में से दूसरे वक्त का भी पेट भरने की नौबत आ गई थी।

ratan_chauhan_girl_look.jpg
12/17

उसी दौरान उन्हें एक शो में एस अ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर इन्वाइट किया गया।

karni_fashion_by_ratan_chauhan.jpg
13/17

जब वे स्टेज पर पहुंची और लोगों के प्यार को देखकर हैरान हो गई। तब उन्हें एहसास हुआ कि मैंने कुछ काम किया है, और यह काम मैं अच्छे से आगे भी कर सकती हूं।

famous_youtuber_ratan_chauhan.jpg
14/17

तब से वे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर हैं और साथ ही अपने शॉप करणी फैशन को भी संभाल रहीं हैं।

famous_ratan_chauhan.jpg
15/17

इस तरह अंधेरी रात के बाद रतन की जिंदगी में उम्मीद की सुनहरी सुबह हुई। याद रखें.. मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है।

rajasthan_ki_ratan_chauhan.jpg
16/17

इस तरह एक मिडिल क्लास राजपूती परिवार की लड़की सारे बंधनों को तोड़कर आगे बढ़ गई। आज वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल हैं।

rajasthan.jpg
17/17

देखें, रतन चौहान की राजपूती परिधान में प्यारी - सी झलक

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / पैसों की तंगी फिर पिता की मौत…सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन चौहान आखिर क्यों जीती हैं लड़कों सी जिंदगी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.