scriptराजस्थान में परिवहन विभाग की नई व्यवस्था, जानें क्या है ई-डिटेक्शन? अब हर गलती पर कटेगा चालान | Rajasthan Transport Department New system know what is e-detection challan will be deducted for every mistake | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में परिवहन विभाग की नई व्यवस्था, जानें क्या है ई-डिटेक्शन? अब हर गलती पर कटेगा चालान

Rajasthan Transport Department: ई-डिटेक्शन सिस्टम से बचना अब नामुमकिन हो गया है। सड़क पर हर गलती पर चालान कटना तय है। वाहन चालक अपने दस्तावेज हमेशा तैयार रखें। पढ़ें विजय शर्मा की ये रिपोर्ट…

जयपुरAug 22, 2025 / 08:15 am

Arvind Rao

Rajasthan Transport Department

Rajasthan Transport Department (Photo- AI)

जयपुर: अगर आपके वाहन में दस्तावेज संबंधी कोई कमी है तो पूरा कर लें, क्योंकि परिवहन विभाग ने अब ई-डिटे€क्शन प्रणाली से वाहनों के चालान करने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत जैसे ही आप हाइवे पर टोल से गुजरेंगे और वाहन में दस्तावेजों की कमी होगी तो आपका चालान कट जाएगा।
बता दें कि चालान कटने का आपकी मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा। पिछले महीने 28 जुलाई को विभाग ने यह व्यवस्था सिर्फ परिवहन वाहनों के लिए शुरू की थी। बीते 23 दिन में एक लाख चालान ई-डिटे€क्शन प्रणाली से किए गए हैं।


नई व्यवस्था में क्या हुआ शामिल


विभाग ने अभी नई प्रणाली में पॉल्यूशन, फिटनेस और इंश्योरेंस को ही शामिल किया है। इसके बाद आरसी, टै€स और परमिट को भी जोड़ा जाएगा। परिवहन वाहनों के बाद गैर परिवहन वाहनों के चालान भी ई-डिटेक्श€न प्रणाली से किए जाएंगे।

ई-डिटेक्श€न प्रणाली से कटे चालान को अगर जमा नहीं कराया तो दूसरी बार किसी टोल से निकलने पर दोगुने जुर्माने के साथ चालान किया जाएगा। ई-डिटे€क्शन प्रणाली के तहत अधिकतर वाहनों के दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।


इन दस्तावेजों की कमी से इतना होता चालान


फिटनेस : 2000-10000 रुपए
परमिट : 2000-10000 रुपए
टै€स : बकाया कर व 500 रुपए
पॉल्यूशन : 500-1000 रुपए
इंश्योरेंस : 1000-2000 रुपए
आरसी : 200-10000 रुपए


भ्रष्टाचार रुकेगा, राजस्व बढ़ेगा

ई-डिटेक्श€न प्रणाली के जरिए कार्रवाई से विभाग का राजस्व बढ़ेगा। साथ ही आरटीओ उडऩदस्तों पर कथित भ्रष्टाचार रुकेगा। वहीं, प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान होने वाले हादसे थमेंगे।
-शुचि त्यागी, सचिव एवं आयुक्त, परिवहन विभाग

दस्तावेज पूरे फिर भी हो रहे चालान


कई वाहनों के गलत चालान होने के मामले सामने आए हैं। दस्तावेज पूरे होने और वाहन पोर्टल पर अपटेड नहीं होने के कारण गलत चालान हो रहे हैं। इससे वाहन चालक और मालिक परेशान हो रहे हैं।
-मुकेश बड़वाल, अध्यक्ष, ट्रक यूनियन

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में परिवहन विभाग की नई व्यवस्था, जानें क्या है ई-डिटेक्शन? अब हर गलती पर कटेगा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो