नई व्यवस्था में क्या हुआ शामिल
विभाग ने अभी नई प्रणाली में पॉल्यूशन, फिटनेस और इंश्योरेंस को ही शामिल किया है। इसके बाद आरसी, टैस और परमिट को भी जोड़ा जाएगा। परिवहन वाहनों के बाद गैर परिवहन वाहनों के चालान भी ई-डिटेक्शन प्रणाली से किए जाएंगे।
ई-डिटेक्शन प्रणाली से कटे चालान को अगर जमा नहीं कराया तो दूसरी बार किसी टोल से निकलने पर दोगुने जुर्माने के साथ चालान किया जाएगा। ई-डिटेक्शन प्रणाली के तहत अधिकतर वाहनों के दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।
इन दस्तावेजों की कमी से इतना होता चालान
फिटनेस : 2000-10000 रुपए
परमिट : 2000-10000 रुपए
टैस : बकाया कर व 500 रुपए
पॉल्यूशन : 500-1000 रुपए
इंश्योरेंस : 1000-2000 रुपए
आरसी : 200-10000 रुपए
भ्रष्टाचार रुकेगा, राजस्व बढ़ेगा
ई-डिटेक्शन प्रणाली के जरिए कार्रवाई से विभाग का राजस्व बढ़ेगा। साथ ही आरटीओ उडऩदस्तों पर कथित भ्रष्टाचार रुकेगा। वहीं, प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान होने वाले हादसे थमेंगे।-शुचि त्यागी, सचिव एवं आयुक्त, परिवहन विभाग
दस्तावेज पूरे फिर भी हो रहे चालान
कई वाहनों के गलत चालान होने के मामले सामने आए हैं। दस्तावेज पूरे होने और वाहन पोर्टल पर अपटेड नहीं होने के कारण गलत चालान हो रहे हैं। इससे वाहन चालक और मालिक परेशान हो रहे हैं।
-मुकेश बड़वाल, अध्यक्ष, ट्रक यूनियन