विशेषज्ञ चिकित्सकों के 500 से अधिक पद रिक्त
प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों की सीएचसी के अलावा उप जिला अस्पताल और जिला अस्पताल पर भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के 500 से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य सरकार की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सीधी भर्ती सिर्फ मेडिकल कॉलेज स्तर पर ही की जा रही है। जबकि उक्त आंकड़ों में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है। हाल ही में करीब 1200 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है, लेकिन उसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए कोई प्रावधान नहीं है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में दोगुना इजाफा, एमबीबीएस सीटों सहित एमडी, एमएस सीटों में भी वृद्धि के बाद भी ग्रामीण जगत में विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपलब्धता है।
राजस्थान को ये बड़े नुकसान…
1- हर छोटी-छोटी बीमारी या हर छोटी सर्जरी के लिए ग्रामीण मरीजों को शहरों के अस्पतालों में रैफर करना पड़ रहा है।2- शिशु और मातृ मृत्यु दर में सुधार तो है, लेकिन राजस्थान तेजी से अग्रणीराज्यों में शुमार नहीं हो पा रहा।
नियुक्ति की उचित प्रक्रिया ही नहीं
राज्य में चिकित्सा अधिकारी और सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के रूप में दो पद ही सीधे नियुक्ति के पद हैं। सहायक आचार्य का पद मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा अधिकारी का पद उप जिला, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भरा जाता है। जानकारों के मुताबिक जब तक इन निचले स्तर के अस्पतालों में राज्य सरकार अपने नियम बदलकर सीधे विशेषज्ञ चिकित्सकों भर्ती नहीं करेगी, तब तक राज्य की सभी योजनाओ का लाभ तथा विशेषज्ञों का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिलेगा।डाक्टर-जनसंख्या अनुपात
राज्य में डाक्टर जनसंख्या अनुपात 1:1670। इस मतलब है कि राज्य में हर 1670 पर लोगों पर एक डाक्टर है। अनुपात डब्ल्यूएचओ की 1:1000 की सिफारिश से कम है।