scriptमानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम, अपराध पर लगेगी लगाम | Rajasthan police action on human trafficking will curb the crime | Patrika News
जयपुर

मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम, अपराध पर लगेगी लगाम

Rajasthan Police’s Anti-Human Trafficking Conference: गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन जयपुर में होगा

जयपुरJul 13, 2025 / 03:27 pm

MOHIT SHARMA

Human Trafficking Prevention: जयपुर. मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान पुलिस एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के क्रम में राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स एवं एएचटी शाखा इस सम्मेलन को करा रही है।

राजस्थान पुलिस अकादमी में होगा सम्मेलन

18 जुलाई से जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स एवं एएचटी शाखा कर रही है। यह सम्मेलन 19 जुलाई तक चलेगा।

बनेगी रणनीति, मिलेगा मार्गदर्शन

महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल ने बताया कि यह अहम कदम गृह मंत्रालय, महिला सुरक्षा डिवीजन, भारत सरकार के उप सचिव की ओर से जारी पत्र 11 मार्च, 2024 और 16 जून, 2025 के अनुपालना में उठाया गया है। इन पत्रों में मानव तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और रणनीतियों को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया था, जिस पर गहन मंथन आवश्यक था।

ये हैं सम्मेलन के उद्देश्य

इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करना है। इसमें तस्करी के बदलते स्वरूप, पीडि़तों की पहचान और बचाव, उनके पुनर्वास के तरीके, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर खास जोर दिया जाएगा।

चुनौतियों पर होगी चर्चा

यह सम्मेलन राज्य भर के पुलिस अधिकारियों और संबंधित हितधारकों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। यहां वे अपने अनुभव साझा कर सकेंगे, चुनौतियों पर चर्चा कर सकेंगे, और मानव तस्करी को रोकने तथा पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी समाधानों पर मंथन कर पाएंगे। ऐसी उम्मीद है कि इस सम्मेलन से मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में नई रणनीतियां और ठोस कदम सामने आएंगे। सम्मेलन का आयोजन महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एएचटी मालिनी अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहा है। उनकी टीम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तरह से जुटी हुई है।

Hindi News / Jaipur / मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम, अपराध पर लगेगी लगाम

ट्रेंडिंग वीडियो