आपकी भागीदारी जरूरी, खूब मिलेंगे पौधे
वन विभाग जिले की 34 नर्सरियों में 41.40 लाख से अधिक फूलदार, फलदार और छायादार प्रजातियों के पौधे तैयार किए हैं। इन पौधों को लोगों को वितरित किया जा रहा है। जेडीए 15 जुलाई से पौधे वितरित करेगा। सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। नर्सरी सर्कल, सेंट्रल पार्क, त्रिवेणी नगर सामुदायिक भवन, विद्याधर नगर के स्मृति पार्क से लेकर जवाहर सर्कल सहित 10 स्थानों पर 50 रुपए प्रति पौधा देगा। 30 हजार पौधे बांटे जाएंगे। एक आइडी पर 5 पौधे दिए जाएंगे। इसके अलावा 70 हजार पौधे जेडीए सरकारी दफ्तरों के आस-पास लगाएगा।
वन विभाग ये सुविधाएं दे रहा
शहरवासी इन पौधों की ऑनलाइन बुकिंग अथवा नर्सरी में लगे क्यूआर कोड के माध्यम से सीधे खरीदारी कर सकते हैं।पौधों की ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया के लिए आमजन https://aaranyak.forest.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर जाकर पौधों को प्री बुक भी कर सकते हैं ।
पौधे लगाना ही नहीं संरक्षण भी जरूरी
-ट्री गार्ड और पेवमेंट फ्री जोन नए पौधों के चारों ओर मजबूत ट्री गार्ड लगाकर मवेशियों से सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।-पेड़ों की जड़ें सांस ले सकें इसके लिए चारों ओर मिट्टी की सतह खुली रखनी चाहिए, सीमेंटेड पेवमेंट न हो।
-सामुदायिक निगरानी वार्ड और मोहल्ला स्तर पर स्थानीय नागरिकों को जिम्मेदारी देकर “मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी” जैसे अभियान चलाने चाहिए।
- स्कूलों में हरियाली क्लब बनाकर बच्चों को इन वृक्षों का संरक्षक बनाना चाहिए।
- कम जल उपयोग वाली ड्रिप सिंचाई प्रणाली से पौधों की देखरेख हो सकती है।
- भवनों से निकलने वाले ग्रे वॉटर (रसोई और स्नान जल) को फिल्टर कर पौधों में उपयोग करना चाहिए।
- नगर निगम और विकास प्राधिकरण को वृक्षों की जियो टैगिंग कर नियमित मॉनिटरिंग करनी चाहिए
- सूख चुके वृक्षों को काटने की अनुमति तभी हो जब प्रतिस्थापन वृक्ष लगाया गया हो।