scriptRajasthan: शासन सचिवालय में छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप, जनहानि नहीं लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल | Rajasthan: Panic due to falling of plaster of ceiling in Rajasthan Government Secretariat, no loss of life but fear prevails among the employees | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: शासन सचिवालय में छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप, जनहानि नहीं लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल

राजस्थान शासन सचिवालय में शुक्रवार को फिर हादसा घटित हो गया। दरअसल रूम नंबर 1206 के बाहर छत का प्लास्टर तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन सप्ताहभर में हुए दूसरे हादसे को लेकर कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है।

जयपुरAug 01, 2025 / 01:30 pm

anand yadav

राजस्थान में जर्जर भवन गिरने की घटनाओं में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से आमजन भयग्रस्त है। वहीं राजस्थान शासन सचिवालय में शुक्रवार को फिर हादसा घटित हो गया। दरअसल रूम नंबर 1206 के बाहर छत का प्लास्टर तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन सप्ताहभर में हुए दूसरे हादसे को लेकर कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है।

बीते सप्ताह गिरा छज्जे का हिस्सा

सचिवालय भवन में बीते सप्ताह छज्जे का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। मुख्य सचिव कार्यालय के ठीक बाहर हुए इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल रहा। वहीं शुक्रवार को फिर हुई घटना से सचिवालयकर्मी सहम गए हैं।
राजस्थान शासन सचिवालय, पत्रिका फोटो

सालाना मेंटीनेंस फिर भी हादसे

सचिवालय भवन में सालाना मेंटीनेंस को लेकर लाखों रुपए खर्च होते हैं बावजूद इसके घटित हो रहे हादसों की रोकथाम को लेकर कोई ठोस उपाय अभी तक नहीं हो सके हैं। सचिवालय के आलाधिकारियों को भी कर्मचारी संगठनों ने बिल्डिंग की मेंटीनेंस को लेकर कई बार अवगत कराया लेकिन हादसों पर रोकथाम नहीं लग सकी है।
राजस्थान शासन सचिवालय, पत्रिका फोटो

वर्षों पुराने भवन से भय

सचिवालय भवन वर्षों पुराना है और बिल्डिंग के अधिकांश हिस्से का निर्माण चूने पत्थर से किया गया है। ऐसे में शहर में बीते दिनों से रोजाना हो रही बारिश के कारण सीलन और बिल्डिंग की छत पर जलभराव होने से प्लास्टर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: शासन सचिवालय में छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप, जनहानि नहीं लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो