scriptराजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान | Rajasthan Municipal Elections can also be held in Phases Minister Jhabar Singh Kharra a Big Statement | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

Rajasthan News : नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद व पालिका) चुनाव पर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं कि एक ही दिन में सभी जगह चुनाव हों।

जयपुरMay 16, 2025 / 07:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Municipal Elections can also be held in Phases Minister Jhabar Singh Kharra a Big Statement
Rajasthan News : राजस्थान सरकार प्रदेश में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद व पालिका) चुनाव नवम्बर में कराने की तैयारी में है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारी की जा रही है।

संबंधित खबरें

लेकिन चुनाव एक साथ होना ही कहलाएगा

हालांकि, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं कि एक ही दिन में सभी जगह चुनाव हों। राज्य निर्वाचन आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो उसे 15-20 दिन के भीतर चरणबद्ध तरीके से भी करा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ होना ही कहलाएगा।

अंतिम चरण में है आपत्तियों के निस्तारण

गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आम जनता से आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियों के निस्तारण का काम अंतिम चरण में है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो