तीन दिन अतिभारी बारिश का अलर्ट
परिसंचरण तंत्र के कारण आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में आज भी भारी से अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जबकि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहने के आसार हैं। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद उदयपुर जिले में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती अंचल में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का दौर सक्रिय रहा है।भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में हाड़ौती अंचल समेत कई इलाकों में बीते 24 घंटे में मेघ जमकर मेहरबान हुए। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। झालावाड़ जिले के परवन डेम पर 225, भीमसागर 205 और खानपुर में 199 मिमी बारिश मापी गई।
इन इलाकों में मूूसलाधार बारिश
अजमेर में गोयला 180, केकड़ी 129, भिनाय 112, नसीराबाद 91, सरवाड़ 84, बारां में शेरगढ़ 185, छीपाबड़ोद 75, ब्यावर में नारायण सागर 129, मसूदा 101, भीलवाड़ा में गुलाबपुरा 145, हुरड़ा 125, जैतपुरा 110, रूपाहेली 107, नाहरसागर 90, चित्तौड़गढ़ में भैंसरोडगढ़ 128, झालवाड़ 91, छापीडेम 130, असनावर 178, अकलेरा 107, झालरापाटन 97 मिमी बारिश दर्ज हुई।कोटा में जवाहर सागर 165, रामगंजमंडी 19, सांगोद 127, सावन भादो 127, गांधी सागर 112, कनवास 116, कोटा बैराज 94, लाडपुरा 90, टोंक जिले में मालपुरा 147 और बीसलपुर डेम पर 70 मिमी बारिश मापी गई।