script23 साल की टीचर को 13 साल के लड़के से हुआ प्यार, 4 राज्यों में घूमते रहे , पुलिस ने पकड़ा | rajasthan-jaipur-23-year-old-lady-teacher-and13-year-old-student-love-story-teacher-arrest | Patrika News
जयपुर

23 साल की टीचर को 13 साल के लड़के से हुआ प्यार, 4 राज्यों में घूमते रहे , पुलिस ने पकड़ा

Lady Teacher Minor Boy Love story: पूछताछ में टीचर ने खुलासा किया कि वह अपने छात्र से प्रेम करने लगी थी और ट्यूशन के दौरान दोनों ने कई बार संबध बनाए थे। उसे पता चला कि वह गर्भवती हो गई तो वह अपने छात्र के साथ फरार हो गई।

जयपुरMay 05, 2025 / 02:59 pm

JAYANT SHARMA

Ai Demo Pic

गुजरात की सूरत पुलिस ने 23 साल की एक टीचर को पकड़ा है। उसके पास से 13 साल के एक छात्र को भी रेस्क्यू किया गया है और उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया है। दोनों के बीच लव स्टोरी चल रही थी और इस कारण टीचर भी गर्भवती हो गई।

संबंधित खबरें

पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच कर रहे हैं। हांलाकि छात्र ने भी कहा कि है कि दोनों ने कई बार संबध बनाए हैं। पूरा मामला गुजरात का है, लेकिन टीचर और छात्र ने राजस्थान और यूपी के कई शहरों गए थे। उनको राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से पकड़ा गया ।
पुलिस ने बताया कि सूरत शहर के पूना इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाले दोनों लोगों के बीच में अच्छी बातचीत थी। टीचर तीन नंबर फ्लोर पर तो छात्र चौथे नंबर पर अपने परिवार के साथ रहता था। वह पिछले तीन साल से बच्चे को ट्यूशन पढ़ा रही थी।
परिवार को भी टीचर पर काफी भरोसा था। लेकिन 25 अप्रेल को कुछ अप्रत्याशित घटित हुआ। अचानक से 13 साल का छात्र गायब हो गया। परिवार ने तलाश किया तो पता चला कि टीचर के फ्लैट पर भी लॉक लगा हुआ है। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो एक फुटेज में दोनों शहर से बाहर की ओर जाते दिखाई दिए। उसके बाद दूसरे शहरों में जाने वाली बसों और ट्रेनों में सर्च शुरू की गई। पांच दिन की मेहनत के बाद आखिर 30 अप्रेल को दोनों को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के एक इलाके से दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों अहमदाबाद आ रहे थे।
पूछताछ में टीचर ने खुलासा किया कि वह अपने छात्र से प्रेम करने लगी थी और ट्यूशन के दौरान दोनों ने कई बार संबध बनाए थे। उसे पता चला कि वह गर्भवती हो गई तो वह अपने छात्र के साथ फरार हो गई। पहले सूरत से वडोदरा पहुंची। उसके बाद अहमदाबाद आ गए। वहां एक दिन गुजारा।
फिर दिल्ली की ओर चले गए। वहां से जयपुर आ गए और जयपुर से वृंदावन चले गए। वहां से वापस अहमदाबाद लौट रहे थे। सभी जगहों पर होटलों में ठहरे । पुलिस ने फिलहाल टीचर को रिमांड पर लिया है। उसके खिलाफ पोक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। डीएनए कराने की तैयारी भी की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / 23 साल की टीचर को 13 साल के लड़के से हुआ प्यार, 4 राज्यों में घूमते रहे , पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो