scriptIAS-RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के तबादले | Rajasthan IAS-IPS-RAS Transfer List Major administrative reshuffle 12 IAS and 142 RAS officers transferred | Patrika News
जयपुर

IAS-RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के तबादले

IAS-RAS Transfer: राजस्थान सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 12 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 142 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके अलावा 91 IPS का ट्रांसफर हुआ है।

जयपुरJul 20, 2025 / 12:56 am

Kamal Mishra

CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार रात आइएएस, आरएएस के स्थानान्तरण व पदस्थापन को लेकर आदेश जारी किए हैं। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 10 नए आइएएस को पोस्टिंग दी गई हैं। वहीं 2 आइएएस, 58 आरएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण करने साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 75 नए आरएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई हैं। एक आरएएस को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।

संबंधित खबरें

लम्बे समय से आरएएस के तबादला सूची के आने का इंतजार किया जा रहा था। इसी तरह से प्रशिक्षण पूरा करने वाले आइएएस के पदस्थापन को लेकर भी इंतजार था। राज्य को नए आइएएस मिलने से अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे आइएएस अधिकारियों का दबाव भी कम होगा।
लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद उनको नया पदास्थापन दिया गया है। यह तबादला आदेश राज्य शासन की प्रशासनिक रणनीति और सुशासन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। आदेश के अनुसार, उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त, उपायुक्त, उपनिदेशक, परियोजना अधिकारी, विकास अधिकारी जैसे पदों पर पदस्थ अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं।

इन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

2022 बैच के आईएएस अधिकारी यथार्थ शेखर को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर बनाया गया है। वहीं 2022 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिका कुमारी को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट गिर्वा (उदयपुर) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद पर तैनात किया गया है।

10 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों को नया पद

राहुल श्रीवास्तव- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बाली (पाली)

भारत जय प्रकाश मीना- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)

अवुला साईकृष्ण- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर)
रजत यादव- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, किशनगढ़ (अजमेर)

महिमा कसना- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बीकानेर (उत्तर)

सोनू कुमारी- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पाली

अक्षत कुमार सिंह- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भीलवाडा
नयन गौतम- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर

माधव भारद्वाज- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अलवर

गरिमा नरूला- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अजमेर

ट्रांसफर हुए आइएएस अधिकारियों की लिस्ट :

RAS अधिकारियों की दूसरी लिस्ट:

id="wp-block-file--media-0444971a-e294-43a8-b1c5-0516241f15f2" href="https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/07/202507190859114703741RASorderdated19-07-2025-II.pdf">202507190859114703741RASorderdated19-07-2025-II href="https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/07/202507190859114703741RASorderdated19-07-2025-II.pdf" class="wp-block-file__button wp-element-button" download aria-describedby="wp-block-file--media-0444971a-e294-43a8-b1c5-0516241f15f2">Download

इन RAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

सहायक कलक्टर बांसवाड़ा ऋषि राज कपिल को अंजु वर्मा के स्थान पर उपखंड अधिकारी सांभरलेक जयपुर बनाया गया है। वहीं सहायक कलक्टर खैरथल-तिजारा सुरेश कुमार बलाई को रिक्त पद उपखंड अधिकारी, समेरी सलूम्बर बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त कई अनुभवी अधिकारियों को महिला अधिकारिता, शिक्षा, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, उद्योग, चिकित्सा, पर्यटन और अन्य विभागों में भेजा गया है। सरकार ने इस आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी जल्द से जल्द अपने नवीन कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करें।

ट्रांसफर हुए RAS अधिकारियों की सूची:

91 IPS के भी तबादले

राजस्थान में पुलिस महकमे में भी शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 91 IPS के तबादले कर दिए। राजेश मीण को जोधपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इससे पहले वह उदयपुर रेंज संभाल रहे थे। रवि दत्त गौड़ को पुलिस मुख्यालय जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज और शरत कविराज को एसओजी जयपुर का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।

ट्रांसफर हुए IPS की लिस्ट यहां देखें:

Hindi News / Jaipur / IAS-RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो