scriptराजस्थान आवासन मंडल आज 5 नई आवासीय योजना का करेगा शुभारम्भ, एरिया-कीमत से लेकर जानें सब कुछ | Rajasthan Housing Board will Launch 5 New Housing Schemes 4 Districts Today know everything from Area to Price | Patrika News
जयपुर

राजस्थान आवासन मंडल आज 5 नई आवासीय योजना का करेगा शुभारम्भ, एरिया-कीमत से लेकर जानें सब कुछ

Rajasthan Housing Board New Scheme : राजस्थान आवासन मंडल आज 12 मई को 5 आवासीय योजना का शुभारम्भ करने जा रहा है। यह योजना राजस्थान के चार जिलों में शुरू की गई है। आवेदन की अवधि 12 मई से शुरू होकर 11 जून तक रहेगी। जानें योजना का नाम और किन जिलों में होगी लांच?

जयपुरMay 12, 2025 / 11:21 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Housing Board will Launch 5 New Housing Schemes 4 Districts Today know everything from Area to Price
Rajasthan Housing Board New Scheme : राजस्थान की आम जनता के आवास का सपना पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 4 शहरों में स्वतंत्र बहुमंजिला आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। मंडल की 5 योजनाओं में 240 बहुमंजिला आवास, 187 स्वतंत्र आवास सहित कुल 427 आवासों के लिए आवेदन मांगे गए है। राजस्थान आवासन मंडल आज 12 मई को 5 आवासीय योजना का शुभारम्भ करने जा रहा है। आवेदन की अवधि 12 मई से शुरू होकर 11 जून तक रहेगी।

जयपुर जिले की आवासीय योजना के बारे में जानें

राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि आमजन को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहरों में आवासीय योजना लॉन्च की जा रही है। जयपुर में सांगानेर स्थित प्रताप नगर स्ववित्त पोषित आवासीय योजना के सेक्टर 26 स्थित गंगा अपार्टमेंट फेज-2 में उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट बनाए जाएंगे। इनका एरिया 162.89 वर्गमीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 61.20 लाख रुपए है। इसी प्रकार मानसरोवर सेक्टर 5 स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में उच्च आय वर्ग के 2 श्रेणियां में 100 एवं 60 फ्लैट हैं। इनका एरिया 157 व 154 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 92.10 लाख व 90.40 लाख रुपए है।

बारां जिले की लाखेरी आवासीय योजना, जानें

आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने आगे बताया कि बारां जिले में गजनपुरा आवासीय योजना में विशिष्ट पंजीकरण योजना के तहत घरौंदा के 8, एमआइजी A 19, एमआइजी B 13 और एचआइजी के 12 स्वतंत्र आवास हैं। घरौंदा 30 वर्गमीटर, एमआइजी A 120 वर्गमीटर, एमआइजी B 162 वर्गमीटर और एचआइजी 189 वर्गमीटर में बनाया जा रहा है।
टाइप – कीमत
घरौंदा – 8 लाख रुपए।
एमआइजी A – 32 लाख रुपए।
एमआइजी B – 42 लाख रुपए।
एचआइजी – 53 लाख रुपए।

यह भी पढ़ें

Good News : जयपुर की जनता का घर का सपना होगा पूरा, JDA आज लांच करेगा 3 आवासीय योजना

बूंदी जिले की लाखेरी आवासीय योजना, जानें

रश्मि शर्मा ने आगे बताया कि बूंदी जिले की लाखेरी आवासीय योजना में विशिष्ट पंजीकरण योजना के तहत एमआइजी A 59, एमआइजी B 28 और एचआइजी के 35 स्वतंत्र आवास हैं। इसके तहत एमआइजी A 120 वर्गमीटर, एमआइजी B 162 वर्गमीटर और एचआइजी 189 वर्गमीटर एरिया में है।
टाइप – कीमत
एमआइजी A – 27 लाख रुपए।
एमआइजी B – 34 लाख रुपए।
एचआइजी – 42 लाख रुपए।

धौलपुर जिले की लाखेरी आवासीय योजना, जानें

रश्मि शर्मा ने आगे बताया कि धौलपुर जिले की बाडी रोड़ आवासीय योजना में विशिष्ट पंजीकरण योजना के तहत एमआइजी B 2 और एचआइजी के 11 स्वतंत्र आवास हैं। इसके तहत एमआइजी B 128 वर्गमीटर और एचआइजी 200 वर्गमीटर एरिया में है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान आवासन मंडल आज 5 नई आवासीय योजना का करेगा शुभारम्भ, एरिया-कीमत से लेकर जानें सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो