बालिका सैनिक स्कूल का स्टॉफ
बालिका सैनिक स्कूल में सेवानिवृत्त सैन्य अफसरों को प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन के रूप में नियुक्त किया जाएगा। राजस्थान राज्य सेवा से अन्य शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ लिए जाएंगे। इस बालिका सैनिक स्कूल में विज्ञान संकाय के सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस स्कूल की परीक्षाएं आयोजित करेगा।1 जुलाई 2026 से पहला शैक्षणिक सत्र होगा शुरू
कक्षा 6 और 9 में प्रत्येक में 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, जिसके लिए जनवरी 2026 से आवेदन शुरू होंगे। प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी। परिणाम मई 2026 में घोषित होंगे। पहला शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2026 से किया जाएगा।
भामाशाह पूनम चंद राठी ने ₹108 करोड़ की संपत्ति की दान
बीकानेर के जयमलसर गांव में देश के पहले बालिका सैनिक स्कूल की की स्थापना के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग को कोलकाता के भामाशाह पूनम चंद राठी ने ₹108 करोड़ की संपत्ति (भूमि और भवन) दान की। अपने माता-पिता, स्व. रामीदेवी और रामनारायण राठी की स्मृति में पूनम चंद राठी ने इस स्कूल के लिए भूमि और भवन दान किया है।राजस्थान में बालिका सैनिक स्कूल की योजना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुसार राजस्थान के सभी संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें कोटा, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, जयपुर और उदयपुर शामिल है। श्रीगंगानगर में एक सामान्य सैनिक स्कूल (छात्रों के लिए) भी बनाया जाएगा।राजस्थान में सरकारी सैनिक स्कूल
1- सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़इस सैनिक स्कूल की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। यह राजस्थान का सबसे पुराना सैनिक स्कूल है। यह देश के पहले पांच सैनिक स्कूलों में से एक है।
2- सैनिक स्कूल, झुंझुनूं
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल के मॉडल पर संचालित झुंझुनूं सैनिक स्कूल 2018 में शुरू हुआ था।
3- सैनिक स्कूल, अलवर
यह स्कूल 2021 में मंजूरी प्राप्त करके स्थापित किया गया। अलवर जिले के मालाखेड़ा तहसील के हल्दीना गांव में इसके लिए भूमि आवंटित की गई है।

राजस्थान में PPP मॉडल संचालित 4 सैनिक स्कूल
1- जयपुरश्री भवानी निकेतन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट।
2- जोधपुर
श्री हनवंत सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चोपासनी
3- सीकर
भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर
4- हनुमानगढ़
गुड डे डिफेंस स्कूल, हनुमानगढ़
(रक्षा मंत्रालय द्वारा 2023 में 23 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी थी।)