साथ ही वे दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा भी कर सकेंगी। इससे पहले 5 अगस्त को ’आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम ’सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के तहत बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में राज्य स्तरीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
एक-एक छाता भी भेंट करेंगे
इस दिन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक-एक छाता भी भेंट किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी
विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भाग लेंगी और वहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।