scriptराजस्थान में आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, मिलेंगे 501 रुपए, 2 दिन बस में नि:शुल्क सफर | Rajasthan big gift to Anganwadi sisters on Rakshabandhan they will get 501 rupees free travel in bus for 2 days | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, मिलेंगे 501 रुपए, 2 दिन बस में नि:शुल्क सफर

रक्षाबंधन पर राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 501 रुपए की सौगात देगी। रोडवेज में 2 दिन निशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। 5 अगस्त को ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा और एक-एक छाता भी भेंट किया जाएगा।

जयपुरJul 28, 2025 / 07:50 am

Arvind Rao

Rakshabandhan

Rakhi 2025 (Patrika Photo)

जयपुर: रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष सौगात देने जा रही है। प्रदेश की करीब 1.25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 501 रुपए की राशि उनके खातों में राखी से पूर्व भेजी जाएगी।

साथ ही वे दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा भी कर सकेंगी। इससे पहले 5 अगस्त को ’आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम ’सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के तहत बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में राज्य स्तरीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।


एक-एक छाता भी भेंट करेंगे


इस दिन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक-एक छाता भी भेंट किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी


विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भाग लेंगी और वहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, मिलेंगे 501 रुपए, 2 दिन बस में नि:शुल्क सफर

ट्रेंडिंग वीडियो