राजस्थान में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कई जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी में भी कल से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। आज सुबह से भी बारिश हो रहीं है।
बारिश की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कलक्टर जितेंद्र सोनी ने आज सुबह बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कलक्टर ने बारिश में पेंट को फोल्ड किया और छत्ता हाथ में लेकर खुद निरीक्षण किया।
कलक्टर ने एयरपोर्ट रोड, जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल, जेके लोन अस्पताल, जवाहर नगर और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव को जल्द से जल्द हटवाने और यातायात व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने बताया कि रामलीला मैदान के बाहर भारी जलभराव की स्थिति देखने को मिली, जिसे तुरंत दुरुस्त करने के लिए नगर निगम को आदेश दिए गए हैं। ब्रह्मपुरी नाले में काम करने की आवश्यकता है। पिछले साल की बजाय इस बार स्थिति ठीक है।
शहर में हालात की निगरानी के लिए कुल आठ टीमें गठित की गई हैं। इनमें तीन एसडीएम, दो एडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें लगातार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं और राहत कार्य सुनिश्चित कर रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि रात से ही मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह की जनहानि या गंभीर नुकसान को रोका जा सके।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत कई जिलों में और तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सतर्कता बरतें।
Hindi News / Jaipur / जयपुर में बारिश जारी, पेंट फोल्ड कर छत्ता पकड़ मैदान में उतरे कलक्टर, सामने आए यह हालात, देखें Photos..