scriptRajasthan : रेलवे का बड़ा अलर्ट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, गोगामेड़ी व रामदेवरा मेले के लिए स्पेशल ट्रेन का तोहफा | Railways Big Alert two trains partially cancelled Gogamedi and Ramdevra fair special train gift | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : रेलवे का बड़ा अलर्ट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, गोगामेड़ी व रामदेवरा मेले के लिए स्पेशल ट्रेन का तोहफा

Rajasthan : रेलवे का बड़ा अलर्ट। दो ट्रेन आंशिक रद्द रहेंगी व एक रीशेड्यूल होगी। साथ ही रेलवे गोगामेड़ी मेले के लिए दो जोड़ी व रामदेवरा मेले के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी। जानें पूरा शेड्यूल।

जयपुरAug 12, 2025 / 08:48 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways Big Alert two trains partially cancelled Gogamedi and Ramdevra fair special train gift

रेलवे का बड़ा अलर्ट। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan : रेलवे का बड़ा अलर्ट। राजकोट मण्डल के लाखाबावल-पीपली-कानालुस रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के चलते तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नाथद्वारा-ओखा ट्रेन 21 अगस्त को राजकोट-ओखा के मध्य, ओखा-देहरादून ट्रेन 22 अगस्त को ओखा-जामनगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा पोरबंदर-मुजफरपुर ट्रेन 22 अगस्त को पोरबंदर से 1 घंटे 10 मिनट की देरी से रवाना होगी।

गोगामेड़ी मेला : दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलेंगी

रेलवे ने गोगामेड़ी मेले के चलते दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दो जोड़ी हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन 15 से 18 अगस्त तक संचालित होंगी। आवाजाही के दौरान ये ट्रेनें हनुमानगढ़ टाउन, एलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी व तहसील भादरा स्टेशन पर ठहराव करेंगी।

रामदेवरा मेला : तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी

रामदेवरा मेले के दौरान रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार श्रीगंगानगर-पोकरण- श्रीगंगानगर मेला स्पेशल ट्रेन, लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से 3 सितबर तक और भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा -भगत की कोठी (जोधपुर) मेला स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से 7 सितबर तक संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : रेलवे का बड़ा अलर्ट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, गोगामेड़ी व रामदेवरा मेले के लिए स्पेशल ट्रेन का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो