जन्माष्टमी के बाद बाजार में वन-वे व्यवस्था शुरू करने की योजना
यातायात पुलिस के अधिकारी बाजार में जल्द परीक्षण करेंगे। जन्माष्टमी के बाद बाजार में वन-वे व्यवस्था शुरू करने की योजना है। पहले इसे ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा और सफलता मिलने पर स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। पुरुषार्थी पार्क की दीवार को तीन फीट तक अंदर कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई।
अन्य फुटपाथ हटाए जाएंगे
-पुराने फुटपाथ को छोड़कर बाकी के फुटपाथ हटाने की तैयारी।-सभी लिंक रोड पर फुटपाथ सिर्फ दो फीट चौड़े रहेंगे, बाकी हटाए जाएंगे।
-व्यापारियों को फुटपाथ खाली रखने के निर्देश।
इनका कहना है
सोमवार को बाजार का एक बार और निरीक्षण किया जाएगा। अगर आवागमन में कोई परेशानी नहीं आई तो वन-वे जल्द लागू करेंगे, अन्यथा जन्माष्टमी के बाद इसे लागू किया जाएगा।-राजेन्द्र सिंह, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ