scriptMansoon 2025: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, 14-15 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट | new weather system will be active again in Rajasthan There will be rain in more than 10 districts on 14 and 15 August | Patrika News
जयपुर

Mansoon 2025: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, 14-15 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। जानें 14 और 15 अगस्त को कौन-कौनसे जिलों में होगी बारिश और कहां होगी भारी बारिश?

जयपुरAug 12, 2025 / 05:45 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-rain-yellow-alert-2-1

फाइल फोटो पत्रिका

IMD Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना है। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग की मानें तो कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से प्रदेश में 14 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त को प्रदेश के 10 जिले और 15 अगस्त को 16 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को दोपहर बाद अलवर, जयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश अलवर के कठूमर में 10 मिमी दर्ज हुई।
प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा चूरू में तापमान 38.2, बीकानेर में 38.4, जैसलमेर में 37.8, बाड़मेर में 37, हनुमानगढ़ में 36.6, फलौदी में 36.4, जोधपुर में 35.1, पिलानी में 35.9, जयपुर में 35.2, अजमेर में 32.6, भीलवाड़ा में 33.4, सीकर में 35.2 और कोटा में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Rajasthan rain alert

14 अगस्त को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लेकिन, नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से 14 और 15 अगस्त को कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम ​केंद्र जयपुर के मुताबिक 14 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ बारिश की संभावना है।
Rajasthan rain alert

15 अगस्त को 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

15 अगस्त की बात करें तो मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 15 अगस्त को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में बारिश की संभावना है। जिनमें से बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Mansoon 2025: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, 14-15 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो