scriptRajasthan Weather Today: नया वेदर सिस्टम एक्टिव, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; इन 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना | New weather system active, rain alert in 30 districts of Rajasthan today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Today: नया वेदर सिस्टम एक्टिव, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; इन 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है, जो तीन दिन तक बना रहने की संभावना है।

जयपुरJul 08, 2025 / 08:41 am

Anil Prajapat

rain-alert-1-1

बीकानेर में सूरसागर के पास भरा बारिश का पानी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है, जो तीन दिन तक बना रहने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि प्रदेशभर में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
राज्य में सर्वाधिक बारिश बीते 24 घंटेे में चूरू में 38.6 और करौली में 36 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बीकानेर में 14.2, दौसा के सिकराय में 13, अलवर के राजगढ़ में 13, करौली के टोडाभीम में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सोमवार को जयपुर, सीकर, चित्तौडगढ़, फलोदी और डूंगरपुर में भी हल्की बारिश का दौर चला।

बीकानेर में झूमकर बरसे बदरा

बीकानेर में पौने घंटे में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहां निकासी नहीं होने से सड़कों पर पानी भर गया। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। वहीं, दौसा में भी तूफानी बारिश ने जमकर कहर बरपाया। तेज अंधड़ और बारिश के चलते सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए। जिसके चलते हाईवे पर भी यातायात बाधित हुआ।
rain alert

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर के लिए भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ़, टोंक, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जालोर, नागौर और पाली में भी बारिश की संभावना है।

नया वेदर सिस्टम हुआ एक्टिव

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। मानसून ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 4-5 दिन मानसून एक्टिव रहने और भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today: नया वेदर सिस्टम एक्टिव, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; इन 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो