प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना में आज सब्जियों के भाव नरम दिखाई दिए। केवल टिंडा और ग्वार फली के दाम ही सबसे ऊपर रहे। वहीं हरी मिर्ची व टमाटर के दाम भी बीते दो दिन से स्थिर चल रहे हैं। इनके अलावा अन्य सब्जियों के दाम सामान्य बने हुए हैं। दूसरी ओर मंडी स्थित आलू-प्याज मंडी में आज भी आलू-प्याज व लहसुन के दाम स्थिर रहे।
जयपुर•Aug 02, 2025 / 11:54 am•
Mohan Murari
Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : टिंडा-गवार फली, टमाटर- हरी मिर्ची महंगे, आलू-प्याज हो रहे सस्ते