scriptIPS Transfer List : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 91 IPS के तबादले | Major reshuffle in Rajasthan Police department, 91 IPS officers transferred | Patrika News
जयपुर

IPS Transfer List : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 91 IPS के तबादले

IPS Transfer List: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान पुलिस के चेहरे बदले, 91 आइपीएस की तबादला सूची जारी, जोधपुर कमिश्नर सहित 7 रेंज आईजी बदले, 30 जिलों के एसपी भी बदले।

जयपुरJul 19, 2025 / 11:34 pm

Rakesh Mishra

IPS Transfer List
play icon image

राजस्थान में 91 IPS के तबादले। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार शनिवार को बड़े स्तर पर 91 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसके साथ ही जोधपुर कमिश्नर सहित 7 रेंज आइजी बदल दिए। इनमें जोधपुर कमिश्नर व तीन रेंज आइजी की रेंज बदली है। वहीं 30 जिलों के एसपी भी बदले हैं।
जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) व क्राइम, ट्रैफिक सहित चारों जिलों के डीसीपी बदले हैं। चार नए (2021 बैच) आइपीएस को जिलों की कमान सौंपी है। सरकार ने अभी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ही बरकरार रखा है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा से आइजी गौरव श्रीवास्तव की जगह डीआइजी गौरव यादव को लगाया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट

बिश्नोई पर जताया भरोसा

कैलाश बिश्नोई पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री के गृह जिले में रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। भरतपुर रेंज में रहते हुए साइबर अपराधियों पर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने पर राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज की कमान दी है। जोधपुर रेंज आइजी की बदमाशों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई को देखते हुए उन्हें एटीएस में लगाया गया है।
गौरव यादव को डीआइजी मुख्यमंत्री सुरक्षा पद पर, कुंवर राष्ट्रदीप को डीआइजी कार्मिक एवं प्रमुख स्टाफ ऑफिसर (डीजीपी) पद पर, एसीबी में पदस्थ राहुल कोटोकी को डीआइजी जेडीए पद पर लगाया है। जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी दक्षिण दिगंत आनंद को एसपी भरतपुर लगाया है। जयपुर कमिश्नरेट में नॉर्थ डीसीपी राशि डोगरा डूडी को जयपुर ग्रामीण जिले की कमान सौंपी है।

एंटी नारकोटिक्स फोर्स को किया मजबूत

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में डीआइजी योगेश यादव को लगाया है। सरकार ने हाल ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तीन उप अधीक्षकों को भी लगाया है।

इन आइपीएस को यहां लगाया

राजेश मीणा- आइजी, जोधपुर रेंज, जोधपुर, हिंगलाजदान- आइजी,, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर, रवि दत्त गौड़- आइजी, पुलिस मुख्यालय जयपुर, गौरव श्रीवास्तव- आइजी, उदयपुर रेंज, उदयपुर, शरत कविराज- आइजी, एसओजी जयपुर, ओमप्रकाश- प्रथम कमिश्नर, जोधपुर, विकास कुमार- आइजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता, जयपुर, दीपक कुमार- आइजी, गृहविभाग राजस्थान जयपुर, राजेंद्र सिंह- आइजी, पुलिस अजमेर रेंज अजमेर, अजयपाल लांबा- आइजी, एससीआरबी, जयपुर, अंशुमन भौमिया- आइजी,, एसएसबी, जयपुर, राहुल प्रकाश- आइजी, जयपुर रेंज जयपुर, हेमंत कुमार शर्मा- आइजी, बीकानेर रेंज, बीकानेर, कैलाश चंद्र विश्नोई- आइजी, भरतपुर, रेंज भरतपुर और रणधीर सिंह- आइजी, आर्म्ड बटालियन, जयपुर।

Hindi News / Jaipur / IPS Transfer List : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 91 IPS के तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो