scriptCyber Crime Alert: केवाईसी अपडेट बना सकता है ठगी का शिकार, सिर्फ एक क्लिक और उड़ सकते हैं आपके बैंक खाते के पैसे | KYC update can make you a victim of fraud, just one click and the money in your bank account can fly away | Patrika News
जयपुर

Cyber Crime Alert: केवाईसी अपडेट बना सकता है ठगी का शिकार, सिर्फ एक क्लिक और उड़ सकते हैं आपके बैंक खाते के पैसे

Cyber Safety: ऑनलाइन केवाईसी के नाम पर बढ़ रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क, फर्जी लिंक और ओटीपी से हो रही ठगी, पुलिस ने दी चेतावनी, साइबर ठगी से बचने के लिए KYC सिर्फ बैंक शाखा में ही कराएं।

जयपुरJul 23, 2025 / 11:24 am

rajesh dixit

Cyber ​​Crime

साइबर क्राइम (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Online Banking Scam: जयपुर। साइबर ठग अब केवाईसी (KYC) अपडेट के नाम पर आम नागरिकों को शिकार बना रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने आमजन को आगाह किया है कि कोई भी केवाईसी प्रक्रिया केवल संबंधित बैंक की शाखा में जाकर ही पूरी करें, अन्यथा आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
राजस्थान पुलिस द्वारा जारी चेतावनी में बताया गया है कि ठग फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को ‘KYC अपडेट’ के बहाने एक लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है या उसमें दी गई अनधिकृत एपीके फाइल डाउनलोड करता है, उसके मोबाइल या बैंक खातों की गोपनीय जानकारी खतरे में पड़ जाती है।

ऐसी स्थिति में क्या करें?

  • • अपने बैंक से संपर्क कर शाखा में जाकर ही केवाईसी कराएं।
  • • किसी भी अनजान लिंक या एपीके (APK) फाइल को क्लिक या डाउनलोड न करें।
  • • बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, ओटीपी या पिन किसी से भी साझा न करें।
  • • किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस तरह की संदिग्ध जानकारी चक्षु पोर्टल पर साझा की जा सकती है। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा, आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 92560019309257510100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
 cyber safety
राजस्थान पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहें। आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है।

Hindi News / Jaipur / Cyber Crime Alert: केवाईसी अपडेट बना सकता है ठगी का शिकार, सिर्फ एक क्लिक और उड़ सकते हैं आपके बैंक खाते के पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो