scriptजयपुर में यहां JDA का बड़ा एक्शन, 10 बीघा में बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर | JDA bulldozers were run on 3 illegal colonies being built in 10 bighas jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में यहां JDA का बड़ा एक्शन, 10 बीघा में बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने बिना स्वीकृति और भू-रूपांतरण के बसाई जा रही 3 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

जयपुरMay 11, 2025 / 11:15 am

Lokendra Sainger

jda action in jaipur

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने आगरा रोड स्थित कानोता व खोखावाला क्षेत्र में शनिवार को बिना स्वीकृति और भू-रूपांतरण के बसाई जा रही तीन नवीन अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लगभग 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर चल रहे निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से हटाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि यह कार्रवाई जोन-13 के विभिन्न क्षेत्रों में की गई, जिसमें कानोता क्षेत्र में श्रीराम विहार आगरा रोड पर करीब 7 बीघा कृषि भूमि पर बिना जेडीए स्वीकृति के मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, पत्थर गढ़ी और अन्य निर्माण कर कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया, स्टेट प्राइम कानोता आगरा रोड पर 1 बीघा भूमि पर बनाई गई सड़कें, बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माण को हटाया गया।
वहीं, मानगढ़ खोखावाला आगरा रोड पर 2 बीघा कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी बसाई जा रही थी। मिट्टी-ग्रेवल की सड़कें और अन्य निर्माण कार्यों को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

क्या BPL कार्डधारकों को मिलेगी चीनी? ‘राजस्थान’ के 22 लाख लोग 4 साल से महंगी चीनी खरीदने को मजबूर

Hindi News / Jaipur / जयपुर में यहां JDA का बड़ा एक्शन, 10 बीघा में बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो