Jaipur: रोप-वे रेस्त्रां में मिली गैर वानिकी गतिविधियां… अब संचालक पर केस दर्ज
जयपुर के प्रसिद्ध खोले के हनुमानजी मंदिर क्षेत्र में संचालित रोप-वे रेस्त्रां पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर गैर वानिकी गतिविधियां पाए जाने पर रेस्त्रां का सामान जब्त कर लिया।
खोले के हनुमानजी मंदिर क्षेत्र में रोप-वे, पत्रिका फोटो
जयपुर के प्रसिद्ध खोले के हनुमानजी मंदिर क्षेत्र में संचालित रोप-वे रेस्त्रां पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर गैर वानिकी गतिविधियां पाए जाने पर रेस्त्रां का सामान जब्त कर लिया। वन विभाग ने रेस्त्रां में गैर वानिकी गतिविधियां पाए जाने पर रेस्त्रा संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। ।
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव टी मोहन राजा के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने गुरूवार को खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में वैष्णो देवी मंदिर तक स्थापित रोप-वे का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में रोप-वे पर संचालित रेस्टोरेंट,फिश स्पा,जिप लाइन,बॉडी मसाज व अन्य गैर वानिकी गतिविधियां पाई गईं। ऐसे में वन अधिकारियों की टीम ने गैर वानिकी गतिविधियों में काम मे लिए जा रहे सामान को जब्त कर लिया।
संचालक पर एआइआर दर्ज
रोप-वे निरीक्षक करने उप वन संरक्षक विजयपाल सिंह,सहायक वन संरक्षक ( चिड़ियाघर) प्राची चौधरी व अन्य वन अधिकारियों की टीम रोप-वे पर पहुंची और गैर वानिकी गतिविधियां पाए जाने पर रोप-वे संचालक फर्म (रॉक इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड फर्म) के प्रोपराइटर वैशाली नगर निवासी कैलाश खंडेलवाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।
उच्च स्तरीय निर्देश मिलते ही पहुंची टीम
जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने पर रेस्त्रां की जांच के उच्च स्तरीय आदेश मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही रेस्त्रां में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। टीम ने गैर वानिकी गतिविधियां पाए जाने पर अब कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से रेस्त्रां की शिकायतें विभाग को की गई गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव टी मोहन राजा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: रोप-वे रेस्त्रां में मिली गैर वानिकी गतिविधियां… अब संचालक पर केस दर्ज